Monday, January 13, 2025
Samastipur

समस्तीपुर की बेटी अनामिका पांच नेशनल एवं दो इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप खेल चुकी,अब ऑल इंडिया इंटर कराटे चैंपियनशिप में चयन

समस्तीपुर : हौसले बुलंद हों तो प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. कोई भी बाधा प्रतिभा को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती हैं. जरूरत है प्रतिभाओं को मौका देने की। कुछ ऐसी ही कहानी कराटेबाज मोहनपुर की रहने वाली कुमारी अनामिका पंडित ने की है. अनामिका पंडित का चयन हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ऑल इंडिया इंटर कराटे चैंपियनशिप में हुआ।

ऑल इंडिया चैंपियनशिप में जीत के लिए अभी से उन्होंने मन बना लिया है.  इससे पहले अनामिका ने एआईएसकेए इंटरनेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप 2019 में 50 केजी भार वर्ग में ब्रोंज मेडल जीतकर जिला व राज्य का नाम रोशन कर चुकी है. इससे पूर्व अनामिका ने अंडर-17 आयु वर्ग में आईजेडएसकेएफ ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2018 में गोल्ड मेडल जीती थी. इसके अलावा अनामिका पंडित ने राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर के रूप में नेशनल इंटीग्रेशन कैंप,  आरडी कैंप (गणतंत्र दिवस परेड) सहित कई सोशल एक्टिविटी में इन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी.

उनकी इसी काबिलियत और कर्म निष्ठा ने वर्ष 2021 में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर दिल्ली में आयोजित राजकीय परेड में शामिल होकर जिले का नाम व रुतबा बढ़ाया. मध्य विद्यालय सरारी मोहनपुर में कार्यरत शिक्षक धर्मेंद्र पंडित व माता किरण देवी की पुत्री अनामिका को बचपन से ही कराटे में रुचि थी. अनामिका के पिता ने बताया कि पिछले 3 वर्षों में इन्होंने कराटे प्रतियोगिता में मेडल की झड़ी लगा चुकी हैं।

अनामिका इस उपलब्धि पर उनके तीन बहन और दो भाई भी कराटे में परचम लहराना चाहते हैं. अट्ठारह स्टेट, पांच नेशनल एवं एक इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप खेल चुकी अनामिका ने बताया कि उनका उद्देश्य ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल जिताना है.”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!