समस्तीपुर;इंटर परीक्षा के दौरान छात्रा ने बेटे को दिया जन्म, जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित
समस्तीपुर.समस्तीपुर शहर के कन्या मध्य विद्यालय स्थित इंटर परीक्षा के दौरान एक छात्रा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी, जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर शाम छात्रा ने एक पुत्र को जन्म दिया है। वहीं जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित बताए गए हैं।
सदर अस्पताल में बेटे को दिया जन्म
बताया गया है कि समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के शेखोपुर वार्ड 4 निवासी शैलेंद्र महतो की पुत्री काजल कुमारी शहर के कन्या मध्य विद्यालय कचहरी परिसर में इंटर की परीक्षा दे रही थी। गुरुवार को परीक्षा के दौरान दूसरी पाली में परीक्षा समाप्त होने से कुछ देर पूर्व उसने प्रसव पीड़ा महसूस की। हालांकि वह इसे बर्दाश्त करती रही और परीक्षा में शामिल हुई, लेकिन कॉपी जमा कर जैसे ही बाहर निकली उसकी प्रसव पीड़ा बर्दाशत से बाहर हो गई। हालांकि इस दौरान जानकारी मिली की छात्रा की मां परीक्षा केंद्र के बाहर है, जिसके बाद उन्हें भी जानकारी देकर छात्रा के साथ सदर अस्पताल पहुंचाया गया। बताया गया है कि काजल ने देर शाम सदर अस्पताल में एक पुत्र को जन्म दिया है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
जारी नहीं रख पाएगी आगे की परीक्षा
हालांकि प्रसव बाद काजल ने बताया कि अब वह आगे परीक्षा जारी नहीं रख पाएगी। जिसको लेकर उसे दुख भी है लेकिन पुत्र प्राप्ति पर वह फुले नहीं समा रही। छात्रा का ससुराल खानपुर थाना क्षेत्र बताया गया है।