Sunday, January 12, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय; बुजुर्ग महिला की हत्या मामले का SP ने किया खुलासा:नाती समेत तीन लोगों ने मिलकर दिया था अंजाम

दलसिंहसराय/समस्तीपुर। जिले के अंगारघाट थाने के सुपौल गांव में गत सप्ताह अपने ही नाती ने तीन मित्रों के साथ मिल कर दिया था घटना को अंजाम। बुजुर्ग प्रतिमा पंाडे के गले से बक्सा का चाबी लेने के लिए मामला खुल नहीं जाए इसके लिए गला घोंट डाला था।

 

 

मंगलवार को पुलिस ने घटना स्थल पर पीसी कर मामले का खुलासा किया। इस दौरान बड़ी संख्या में घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बताया गया है कि बदमाशों का बुजुर्ग महिला के घर आना जाना था जिस कारण घर के लोगों की गतिविधि से वह वाकिफ थे।

 

गिरफ्तार युवक अंगार सुपौल गांव के ही विरेंद्र पांडे का पुत्र शिवम कुमार उर्फ लुलिया, शिव कुमार सिंह का पुत्र गुलशन कुमार व बाबू लाल दास का पुत्र बिहारी दास के रूप में की गई है। पुलिस ने लूट के 41 हजार रुपए के अलावा सोने का तीन झुमका, बाइक व मोबाइल बरामद किया है।

 

एसपी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बदमाश का मुख्य उद्देश्य लूटपाट करना था लेकिन बक्सा की चाबी बुजुर्ग महिला गर्दन में टांग कर रखती थी। जिस कारण बदमाशों में महिला काे गला घोंट कर मार डाला व घर में लूटपाट की। एसपी ने बताया कि बदमाश घर के बगल के ही थे जिस कारण उन्हें घर के लोगों के बारे में बहुत कुछ जानकारी पहले से थी कि कौन कब कहां रहता है।

 

एक फरवरी को कर दी गई थी हत्या

 

बताया गया है कि गत एक फरवरी को बदमाशो ंने वीरेंद्र पांडेय की पत्नी प्रतिमा पांडे की गला घोंट की हत्या कर दी थी। जिसके बाद घर में रखा नकदी व जेवरात की लूट कर ली थी। एसपी ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो एक-एक कर परत खुल गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!