Monday, January 13, 2025
Ajab Gajab NewsSamastipur

समस्तीपुर;प्रेमी युगल ने भाग कर की शादी;लड़की ने कहा अपनी मर्जी से भागे..वीडियो वायरल 

समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर ओपी के दसौत गांव के रहने वाले एक प्रेमी युगल घर से भाग कर शादी रचा ली है। जिसके बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें लड़की सिंदूर में दिख रही है। एक साथ दिख रहे प्रेमी युगल ने कहा कि लड़की अपनी मर्जी से भागी है और उसके साथ शादी की है। ग्रामीण व पुलिस उनके माता -पिता को परेशान न करें। प्रेमी युगल द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया यह वीडियो मंगलवार से खूब वायरल हो रहा है। इसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं।

 

 

दो दिन पूर्व गांव से हुए थे फरार

 

बताया गया है कि दोनों प्रेमी युगल दो दिन पूर्व ही गांव से फरार हुए हैं। घर वाले दोनों की खोजबीन कर रहे थे इसी दौरान दोनों का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह गांव वालों से विनती कर रहा है कि वह अपनी मर्जी से नहीं भागा। लड़की उसे भगा लाई है। गांव वाले उसे माफ कर दें। उनके मां- पिता को कुछ नहीं करें। वीडियो के दौरान लड़की से लड़का यह पूछता हुआ भी नजर आ रहा है कि मैने तुम्हारे साथ कोई जोर जबरदस्ती तो नहीं की। ब्लैकमेल तो नहीं किया। लड़की मांग में सिंदूर लगा रखी है। उधर इस बावत पूछे जाने पर शिवाजीनगर ओपी प्रभारी कमल राम ने बताया कि वह छूट्‌टी पर हैं, वैसे थाने पर इस तरह की कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!