Sunday, December 29, 2024
Samastipur

समस्तीपुर:हसनपुर में चल रही अवैध गन फैक्ट्री का हुआ खुलासा,भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित हथियार के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार

समस्तीपुर जिले के हसनपुर में चल रही अवैध गन फैक्ट्री का हुआ खुलासा, STF कोलकाता एवं STF पटना के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। 20 फरवरी को बिहार एस0टी0एफ0 एवं कोलकाता एस०टी०एफ० की टीम तथा जिले की विशेष टीम की संयुक्त अभियान में समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना अन्तर्गत ग्राम विरपुर स्थित गंगा सागर पुल के पास से छापामारी कर अभियुक्त राजेश कुमार के वेल्डींग के दुकान से मिनीगन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया। जिसमें 07 हथियार तस्कर को अवैध आग्नेययास्त्र एवं हथियार बनाने का उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया।

एसपी ने बताया कि कोलकता एस०टी०एफ०, पटना एस०टी०एफ० एवं डि०आई०यू० टीम समस्तीपुर ज्वाइंट ऑपरेशन के द्वारा सूचना मिली की ग्राम विरपुर गंगासागर पुल के नजदीक राजेश कुमार पिता राजाराम महतो सा० पिरौना थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर अपने वेल्डींग के दुकान में अन्य साथी के साथ चोरी छिपे अवैध हथियार का निर्माण कर खरीद बिक्री करता है तथा मिनी गन फैक्ट्री के रूप में अपने दुकान में हथियार निर्माण करने वाला अन्य उपकरण रखे हुए है।

जिससे अवैध हथियार का निर्माण कर रहा है। प्राप्त सूचना के आलोक में सभी टीम मिलकर संयुक्त रूप से राजेश कुमार के ग्राम विरपुर गंगासागर पुल के नजदीक ऐलिबेस्टनुमा वेल्डींग के दुकान को चारो तरफ से घेर कर छापेमारी की।पुलिस को देखकर दुकान के अंदर से 07 व्यक्ति निकलकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे छापेमारी टीम में शामिल सभी सदस्यों के द्वारा सातों व्यक्ति को पकड़कर घेरे में लिया गया। तत्पश्चात पुलिस टीम के द्वारा राजेश कुमार के बेल्डींग के दुकान का बड़ा डॉल एवं ऐलिवेस्टर / ईंट का निर्मित कमरा का तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में निम्नलिखित हथियार बनाने के उपकरण एवं समान बरामद किये गये है।

अभियुक्तों का नाम राजेश कुमार उम्र 24 वर्ष पिता राजा राम महती सा० पिरौना थाना हसनपुर जिला,मो0 सलिम उर्फ विक्की उम्र 24 वर्ष पिता मो0 फिरोज सा० हजरतगंजबारा थाना कासीम बाजार जिला मुंगेर,मो० मिराज उम्र 24 वर्ष पिता मो0 सिराज सा० हजरतगजबारा थाना कासीम बाजार जिला मुंगेर,राजेश मंडल उम्र 40 वर्ष पिता सौउदी मंडल सा० शिवगंज थाना मुफ्फसिल जिला मुंगेर, मो० समशेर उदिन उम्र 22 वर्ष पिता मो0 नेहाल उदिन सा० निस्ता हरिपुर थाना अलौली जिला खगडीया,मो० मुमताज आलम उर्फ मुन्ना उम्र 25 वर्ष पिता मो0 कलिम उदिन सा० गोगरी जमालपुर थाना गोगरी जिला खगडीया, मो0 राजा आलम उम्र 19 वर्ष पिता मो0 मुस्तकिम सा० मटिहानी थाना मटिहानी जिला बेगुसराय का रहने वाला है।

बरामद किये गये प्रदर्श का विवरण:-

अर्द्धनिर्मित पिस्टल का बैरल 39 पीस,अर्द्धनिर्मित पिस्टल ग्रिप- 27 पीस,अर्द्धनिर्मित पिस्टल बॉडी-13 पीस,अर्द्धनिर्मित पिस्टल बॉडी- 07 पीस (छोटा),अर्द्धनिर्मित पिस्टल स्लाईड- 07 पीस,मिलिंग मशीन- 01 पीस,डिल मशीन 01 पीस,ग्राईडर मशीन- 01 पीस एवं काफी मात्रा में हथियार बनाने के छोटे छोटे मशीन बरामद किया गया।बताते चले कि इतनी भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा आज तक नही बरामद हुआ था,इस फैक्ट्री के उद्भेदन से समस्तीपुर जिले में आये दिन हो रहे अपराध पर लगाम लगने की सम्भावना है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!