समस्तीपुर:क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हरपुर बोचहा ने मऊ को 3 विकेट से हरा कप पर जमाया कब्जा
मोहिउद्दीननगर : खेल से युवाओं के बीच सामाजिक समरसता व एकता का मार्ग प्रशस्त होता है. वर्तमान परिवेश में युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ कार्य कर आगे बढ़ने की चुनौतियों का सामना करने की आवश्यकता है. उक्त बातें बोचहा में आयोजित स्व.राम उदगार सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान रविवार को पुरस्कार वितरण करते हुए भाजपा नेता राजकपूर सिंह ने कहा।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच मऊ और हरपुर बोचहा के बीच खेला गया. मऊ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 16 ओवर के मैच में पूरी टीम 174 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरपुर बोचहा की टीम महज 14.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर विजयी रन बनाने में कामयाब रही. इस प्रकार हरपुर बोचहा की टीम 3 विकेट से फाइनल मैच जीतकर क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बनने में कामयाब रही.
टूर्नामेंट कमेटी की ओर से बेहतरीन खेल के लिए धीरज कुमार को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का का पुरस्कार सोनू कुमार को दिया गया. अंपायर की भूमिका शंभू कुमार व संतोष कुमार ने निभाई. विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी राजकपूर सिंह व अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान की. इस मौके पर राम सूरत सिंह अभिजीत कुमार मंटू कुमार मनीष कुमार मिंटू कुमार क्रिकेट टूर्नामेंट के किनारे सहित दर्जनों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.”