Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;चोरी की सजा देने के लिए पिता ने बच्ची को सलाखों से दागा, पैर भी तोड़े

समस्तीपुर में पिता ने हैवानियत की हदें पार कर दी. बेटी की चोरी की बात से गुस्साए पिता ने पहले तो छह साल की बच्ची को गर्म सलाखों से दागा, जंजीर से पीटकर उसकी हालत खराब कर दी. इतना ही नहीं आरोप है कि शख्स ने अपनी बेटी के कान भी उखाड़ दिए और पैर भी तोड़ दिया. इसके बाद जब उसका गुस्सा ठंडा हुआ तो वह उसे अस्पाताल लेकर पहुंचा. बच्ची की हालत गंभीर है और उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

जेब से पैसे चुराने की दी सजा
जानकारी के मुताबिक आरोपी मंटू ठेला खींचता है. बताया गया कि आरोपी शख्स की पत्नी मायके में है और वह अपनी दो छोटी बेटियों के साथ ही रहता है. सामने आया कि सोमवार को मंटू ने अपनी छह साल की बेटी शिवानी की लोहे की जंजीर से बांधकर बुरी तरह पिटाई की. पिटाई में शिवानी का सिर फट गया, इस पर भी मंटू का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने गर्म छड़ से अपनी बेटी का चेहरा दाग दिया. आरोप है कि उसने मासूम बेटी का पैर मरोड़ कर तोड़ दिया. घटना जिले के पटोरी थाना क्षेत्र की है. शिवानी का अपराध ये था कि उसने जेब से पैसे चुराकर बिस्किट खरीद लिया था.

हिरासत में आरोपी
घटना के सामने आने के बाद आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं, बिटिया का इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि बच्ची की हालत काफी चिंताजनक है. बुरी तरह पिटाई की जाने के निशान शरीर पर हैं. कई हिस्से में गंभीर चोट और फैक्चर है. उसे बेहतर इलाज की जरूरत है. वहीं, इस मामले को लेकर अस्पताल में मौजूद नगर थाना के एएसआई विनय कुमार जब बच्ची का बयान लिया तो उसने सारी घटना का जिम्मेवार अपने पिता को बताया.नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!