Monday, January 13, 2025
Samastipur

रोटी बैंक को दरभंगा में किया गया सम्मानित, 11 हजार दिया सहयोग की राशि..

समस्तीपुर;ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर एशोसियेशन के 14वें त्रैवार्षिक समारोह दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि एआईपीएनबीओ के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप साहा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार के थे एवं मंचाशिन अतिथि पी सी बेहरा पंजाब नेशनल बैंक जोनल मैनेजर बिहार थे।

 

सभागार मे पंजाब नेशनल बैंक के बिहार के लगभग अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान समाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान के लिए जाने जानी संस्था रोटी बैंक समस्तीपुर को सम्मानित किया एवं 11000 की सहयोग राशि भी दी गई।

 

कार्यक्रम मे समस्तीपुर की ओर से राकेश कुमार को पाग, अंगवस्त्र एवं मिथला पेंटिंग देकर सम्मानित किया गया।सम्मान पाकर राकेश कुमार ने बताया कि रोटी बैंक का एक ही है सपना कोई भुखा नही रहे अपना। इस कार्यक्रम में रोटी बैंक ट्रस्ट के ही रोटी बैंक दरभंगा, रोटी बैंक मधुबनी एवं रोटी बैंक जयनगर को भी सम्मानित किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!