Saturday, January 11, 2025
Vaishali

पटना-दिल्ली वाले यात्री ध्यान दें! संपूर्ण क्रांति के परिचालन में बदलाव, अब इस स्टेशन पर भी स्टॉपेज

 

Indian Railway News: पटना से दिल्ली या दिल्ली से पटना आना हो तो संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Sampoorna Kranti Superfast Express) राजधानी से कम नहीं है. यात्री इसे राजधानी के बाद पहली पसंद मानते हैं. इस ट्रेन में सीट के लिए मारामारी जैसी स्थिति होती है. अगर आप इस ट्रेन से यात्रा करते हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है. संपूर्ण क्रांति अब एक और स्टेशन पर रुकेगी. इसके लिए हरी झंडी मिल गई है.

दानापुर रेल मंडल ने सूचना जारी कर बताया है कि अब इस ट्रेन का ठहराव आरा में भी होगा. आरा से दिल्ली सिर्फ 13 घंटे में लोग जा सकेंगे. रेलवे बोर्ड की ओर से जारी पत्र के अनुसार तीन फरवरी से आरा जंक्शन पर अप और डाउन में संपूर्ण क्रांति रुकेगी. इस ट्रेन को शुक्रवार को आरा के सांसद आरके सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

 

क्या होगी टाइमिंग?

यह ट्रेन राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जाने के दौरान आरा में रात आठ बजकर 18 मिनट पर पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन आगे की ओर रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह सात बजकर 55 मिनट पर नई दिल्ली पहुंच जाती है. वहीं ट्रेन 12394 नई दिल्ली से शाम पांच बजकर 30 मिनट पर खुलने के बाद आरा में अगले दिन यह सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी.

बता दें कि लंबे समय से भोजपुर के लोग इस ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे. इससे अब नई दिल्ली की यात्रा बहुत ही कम समय में हो सकेगी क्योंकि इसका ठहराव बहुत ही कम स्टेशन पर है. फिलहाल इस ट्रेन का ठहराव प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए किया गया है. ट्रेन नंबर 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का पहले राजेंद्रनगर से खुलने के बाद पटना और इसके बाद डीडीयू में ही ठहराव था.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!