Friday, December 27, 2024
Vaishali

समस्तीपुर और सोनपुर मंडल के 30 से ज्यादा पैंसेजर ट्रेनों के समय में बदलाव, नए अपडेट के लिए देखें

 

पटना: समस्तीपुर और सोनपुर मंडल के पैसेंजर ट्रेनों (Passenger Train) के आगमन-प्रस्थान के समय में बदलाव किया गया है. 12 फरवरी से ये बदलाव किए गए हैं. इस नए बदलाव से लगभग 30 से ज्यादा ट्रेन के समय में परिवर्तन होगा. वहीं, मोकामा-पटना (Patna-Mokama Train) के पैसेंजरों के लिए एक अच्छी खबर है. पटना-मोकामा-पैसेंजर (63271/63272) का परिचालन 11 फरवरी से पुनर्बहाल किया जाएगा. इससे पटना-मोकामा के यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

समस्तीपुर मंडल

 

1. गाड़ी सं. 05593 समस्तीपुर-जयनगर डेमू का जयनगर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 17.55 बजे.

2. गाड़ी सं. 05526 रक्सौल-समस्तीपुर पैसेंजर का समस्तीपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 00.35 बजे.

3. गाड़ी सं. 05590 दरभंगा-समस्तीपुर डेमू का समस्तीपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 11.30 बजे.

4. गाड़ी सं. 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर का नरकटियागंज स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 04.00 बजे.

5. गाड़ी सं. 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर का नरकटियागंज स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 17.50 बजे.

6. गाड़ी सं. 05588 नरकटियागंज-रक्सौल पैसेंजर का रक्सौल स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 19.10 बजे.

7. गाड़ी सं. 05534 जयनगर-दरभंगा पैसेंजर का दरभंगा स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 16.30 बजे.

8. गाड़ी सं. 05276 समस्तीपुर-सहरसा मेमू का समस्तीपुर स्टेशन से संशोधित प्रस्थान समय 22.10 बजे.

9.  गाड़ी सं. 05536 जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर का समस्तीपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 20.50 बजे.

10. गाड़ी सं. 05533 दरभंगा-जयनगर पैसेंजर का जयनगर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 21.00 बजे.

11. गाड़ी सं. 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू का नरकटियागंज स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 17.40 बजे.

12. गाड़ी सं. 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर का नरकटियागंज स्टेशन सेे संशोधित प्रस्थान समय 05.20 बजे.

सोनपुर मंडल

1. गाड़ी सं. 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू का मुजफ्फरपुर स्टेशन से संशोधित प्रस्थान समय 08.32 बजे.

2. गाड़ी सं. 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू का मुजफ्फरपुर स्टेशन से संशोधित प्रस्थान समय 15.32 बजे.

3. गाड़ी सं. 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू का मुजफ्फरपुर स्टेशन से संशोधित प्रस्थान समय 18.32 बजे.

4. गाड़ी सं. 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू का मुजफ्फरपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 09.30 बजे.

5. गाड़ी सं. 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू का मुजफ्फरपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 14.50 बजे.

6. गाड़ी सं. 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू का मुजफ्फरपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 21.35 बजे.

7. गाड़ी सं. 05234 समस्तीपुर-बरौनी डेमू का समस्तीपुर स्टेशन से संशोधित प्रस्थान समय 18.50 बजे.

8. गाड़ी सं. 05505 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू का मुजफ्फरपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 18.15 बजे.

9. गाड़ी सं. 05249 कटिहार-बरौनी मेमू का बरौनी स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 22.30 बजे.

10. गाड़ी सं. 05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू का समस्तीपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 20.20 बजे.

11. गाड़ी सं. 05501 बरौनी-समस्तीपुर मेमू का समस्तीपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 09.45 बजे.

12. गाड़ी सं. 05256 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू का समस्तीपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 23.35 बजे.

13. गाड़ी सं. 05254 पाटलीपुत्र-मुजफ्फरपुर मेमू का मुजफ्फरपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 23.00 बजे.

14. गाड़ी सं. 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू का सोनपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 15.20 बजे.

15. गाड़ी सं. 05242 पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर डेमू का सोनपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 11.45 बजे.

16. गाड़ी सं. 05255 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू का मुजफ्फरपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 08.00 बजे.

17. गाड़ी सं. 03284 पटना-बरौनी मेमू का बरौनी स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 13.10 बजे.

18. गाड़ी सं. 05236 सोनपुर-बरौनी डेमू का बरौनी स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 10.20 बजे.

19. गाड़ी सं. 03296 पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू का बरौनी स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 21.40 बजे.

20. गाड़ी सं. 03450 जमालपुर-तिलरथ पैसेंजर का तिलरथ स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 06.55 बजे.

21. गाड़ी सं. 03454 जमालपुर-तिलरथ पैसेंजर का तिलरथ स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 14.50 बजे.

22. गाड़ी सं. 03453 तिलरथ-जमालपुर पैसेंजर का तिलरथ स्टेशन से संशोधित प्रस्थान  समय 15.05 बजे.

23. गाड़ी सं. 03218 दानापुर-बरौनी मेमू का बरौनी स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 23.45 बजे.

24. गाड़ी सं. 05263 कटिहार-समस्तीपुर मेमू का समस्तीपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 16.20 बजे.

पटना और मोकामा के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

वहीं, पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और मोकामा के बीच परिचालित की जाने वाली पटना-मोकामा ट्रेन गाड़ी सं. 63271/63272 जो परिचालन वर्तमान में स्थगित था. इसको स्पेशल ट्रेन 03378/03377 के रूप में 11फरवरी से अगले आदेश तक पुनर्बहाल किया जा रहा है. इसकी समय गाड़ी सं. 03378 पटना-मोकामा स्पेशल पटना से  05.00 बजे खुलकर 09.10 बजे मोकामा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03377 मोकामा-पटना स्पेशल मोकामा से 15.30 बजे खुलकर 18.50 बजे पटना पहुंचेगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!