Saturday, January 11, 2025
Vaishali

वीडियो वायरल होने के बाद गालीबाज IAS खुद नहीं आए सामने, बिपार्ड के माध्यम से किया खेद प्रकट

 

पटना: बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक (IAS KK Pathak) का एक वीडियो गाली देते हुए सोशल मीडिया पर वायरल (KK Pathak Viral Video) हो रहा है. इस मामले को लेकर अब बिहार में बयानबाजी शुरू हो गई है. वहीं, बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान (BIPARD) के संकाय सदस्य आर्य गौतम इस मामले को लेकर कहा कि वरिष्ठ आईएएस (IAS) अधिकारी केके पाठक का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह कुछ समय पहले का है. बिहार निबंधन सेवा के पदाधिकारियों के साथ केके पाठक बैठक कर रहे थे उसी बैठक का वीडियो वायरल हो रहा है.

ट्रेनिंग के दौरान अमर्यादित व्यवहार किया गया था- आर्य गौतम

 

आर्य गौतम ने कहा कि बैठक में बिहार निबंधन सेवा के पदाधिकारियों ने केके पाठक से शिकायत की थी. बिहार प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों के द्वारा उन लोगों के साथ ट्रेनिंग के दौरान अमर्यादित व्यवहार किया गया था. इसकी शिकायत बिहार निबंधन सेवा के पदाधिकारियों ने इस बैठक में केके पाठक से की थी. यह सुनकर केके पाठक के मुख से अभद्र शब्द निकल गए थे जिस पर बाद में केके पाठक ने खेद व्यक्त किया था.

‘प्रशिक्षु पदाधिकारियों को लेकर मिली थी शिकायत’

बिपार्ड सदस्य ने कहा कि दो अक्टूबर 2022 में बिपार्ड परिसर गया में बिहार प्रशासनिक सेवाओं के पदाधिकारियों का ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू हुआ था. प्रशिक्षण के दौरान पीटी और योगा क्लासेस होती है लेकिन इन सबका बिहार प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारी विरोध कर रहे थे. ये लोग मेस, हाउसकीपिंग स्टॉफ और संकाय सदस्यों के साथ भी गलत व्यवहार करते थे. बिहार प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने बिहार पंचायत सेवा आयोग के प्रशिक्षु पदाधिकारियों के साथ भोजन करने से भी मना कर दिया था.

‘बासा’ ने केके पाठक को लेकर गलत बयानबाजी की है- बिपार्ड

आर्य गौतम कहा कि नवंबर 2022 में बिपार्ड ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत ट्रैकिंग के लिए बिहार प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों को उत्तराखंड भेजा गया था. ‘ट्रेक द हिमालया’ प्रोफेशनल कंपनी के द्वारा ट्रैकिंग करवाई गई थी, जिसमें एक प्रशिक्षु पदाधिकारी की मौत हो गई थी. इसमें बिपार्ड की कोई चूक नहीं थी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसको लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने बिना तथ्य और सच्चाई जाने मीडिया में केके पाठक को लेकर गलत बयानबाजी की है जो ठीक नहीं है.

केके पाठक का वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि केके पाठक मद्यनिषेध आबकारी और निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव सचिव हैं. इसके साथ ही बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) के डीजी भी हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक कर रहे हैं. इसमें वो गुस्से में दिख रहे हैं. इस वीडियो में प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों और बिहारियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के वायरल होते ही बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) ने पाठक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. केके पाठक को पद से हटाने की मांग कर रहा है. पटना के सचिवालय थाना में एफआईआर के लिए आवेदन भी दिया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!