Saturday, January 11, 2025
Indian RailwaysSamastipur

दलसिंहसराय शहर के फुटओवर ब्रिज के लिए मात्र एक हजार:समस्तीपुर दरभंगा दोहरीकरण और हसनपुर सकरी रेल परियोजना को 75 करोड़

समस्तीपुर.लोकसभा में पेश हुए बजट को लेकर शुक्रवार शाम को पूर्व मध्यरेलवे मुख्यालय ने पिंकबुक जारी किया है। जिसके बाद शुक्रवार संध्या डीआरएम आलोक अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन बुलाकर समस्तीपुर रेल मंडल को बजट में मिली राशि और योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिसमें समस्तीपुर रेल मंडल की विभिन्न योजनाओं के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है। सबसे अधिक राशि रेलवे के दोहरीकरण कार्य को लेकर दी गई है। समस्तीपुर- दरभंगा दोहरीकरण के लिए 75 करोड़ रुपए दिया गया है। जबकि 42 वर्ष से अधिक समय से लंबित हसनपुर-सकरी रेल परियोजना को पूरा करने के लिए इस बार 75 करोड़ रुपए दिया गया है। हालांकि समस्तीपुर शहर के भोला टॉकीज रेलवे गुमटी पर फ्लाई ओवर के लिए एक हजार रुपए देकर योजना को जीवित मात्र रखा गया है। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि योजनाओं में पर्याप्त राशि मिली है।

इससे मंडल का विकास तेज गति से होगा। डीआरएम ने बताया कि समस्तीपुर समेत मंडल के 20 स्टेशनों को रीडेवलपमेंट के लिए स्वीकृत किया गया। जबकि मंडल के बापूधाम मोतिहारी दरभंगा और सीतामढ़ी स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जा रहा है इसके अलावा समस्तीपुर समेत 17 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए स्वीकृत किया गया है इन स्टेशनों पर एयरपोर्ट की जैसी सुविधा प्रदान की जाएगी। इन्हें स्टेशनों में समस्तीपुर के अलावा सहरसा नरकटियागंज घोड़ासहन जनकपुर रोड जयनगर मधुबनी सब कुड़ी लहरिया सराय, मधेपुरा, बनमनखी सुपौल सलोना सिमरी बख्तियारपुर बेतिया और रक्सौल शामिल है। इसके साथ ही समस्तीपुर के 19 स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज का भी प्रावधान किया गया है। साथ ही 2 दर्जन से अधिक स्टेशनों पर प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी वही यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

नई रेल लाइन के लिए मिली राशि

हसनपुर- सकरी रेल परियोजना : 75 करोड़ खगड़िया- कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना- 1 हजार मोतिहारी सीतामढ़ी::: 1 हजार जयनगर-दरभंगा -नरकटियागंज: 25 करोड़ मुजफ्फरपुर दरभंगा दोहरीकरण के लिए 20 करोड़ —–

आमान परिवर्तन मानसी- सहरसा- मधेपुरा- पूर्णिया: 25 करोड़ जयनगर- दरभंगा – नरकटियागंज- 25 करोड़ सकरी- लौकहा- निर्मली- फरबीसगंज : 40 करोड़ नरकटियागंज -भिखनाठोरी ::25 करोड़ सुगौली बाल्मीकि नगर के लिए 300 करोड़ मुजफ्फरपुर सुगौली के लिए 400 करोड दरभंगा बाईपास के लिए 75 करोड़ ———-

दोहरीकरण समस्तीपुर- दरभंगा: 75करोड़ सगौली- वाल्मीकिनगर: 300 करोड़ मुजफ्फरपुर- सगौली- 700 करोड़ रेलवे मंडल के ललित ग्राम में स्टेशन के पास बाईपास के लिए ₹33 करोड़ का प्रावधान किया गया है। —————–

इनको नहीं मिली राशि::: दरभंगा- कुशेश्वर स्थान : एक हजार मोतिहारी- सीतामढी: एक हजार सीतामढी- जयनगर- निर्मली- एक हजार मश समस्तीपुर शहर के भोला टॉकीज पर फ्लावर के लिए और दलसिंहसराय के 32 नंबर पर फ्लाईओवर के लिए मिला एक – एक हजार

Kunal Gupta
error: Content is protected !!