Friday, January 10, 2025
TechnologyNew To IndiaSamastipur

Okaya ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Faast F2F, 80 Km रेंज के साथ खास खूबियां,देखें कीमत

Okaya Faast F2F Electric Scooter Priec Features Range: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली देसी कंपनी ओकाया ईवी ने इंडियन मार्केट में अपना नया स्कूटर ओकाया फास्ट एफ2एफ लॉन्च कर दिया है, जो बजट प्राइस रेंज में अच्छी स्पीड और बैटरी के साथ आई है। ओकाया फास्ट एफ2एफ के जरिये ऐसे कस्टमर को टारगेट किया गया है, जो हर दिन 50-60 किलोमीटर टू-व्हीलर चलाते हैं। ओकाया ईवी ने अब तक मार्केट में Okaya Faast, Okaya Freedum, Okaya ClassIQ, Okaya Faast F2T और Okaya Faast F2B जैसे 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं, जिनकी कीमतें 74,499 रुपये से लेकर 1.14 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।

ओकाया फास्ट एफ2एफ की कीमत 83,999 रुपये

फिलहाल आपको ओकाया ईवी के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya Faast F2F के बारे में बताएं तो कंपनी ने इसको 83,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 70 से 80 किलोमीटर तक चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 55kmph तक की है।

ओकाया फास्ट एफ2एफ में 2.2 kWh की बैटरी

Okaya Faast F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर में 800W-BLDC-Hub Motor लगा है और इसको 2.2 kWh लिथियम आयन LFP बैटरी पैक के साथ पेयर किया गया है। ओकाया फास्ट एफ2एफ की बैटरी और मोटर पर दो साल की वॉरंटी दी गई है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते हैं।

6 कलर ऑप्शन और सभी जरूरी फीचर्स

ओकाया फास्ट एफ2एफ इलेक्ट्रिक स्कूटर को मेटलिक ब्लैक, मेटलिक स्यान, मैट ग्रीन, मेटलिक ग्रे, मेटलिक सिल्वर और मेटलिक वाइट जैसे 6 आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10 इंच के ट्यूबलेस टायर लगे हैं। ओकाया फास्ट एफ2एफ में Eco, City और Sports जैसे 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डीआरएल हेडलैंड और टेललैंप लगे हैं।

यह बाईक आपको दलसिंहसराय स्थित लोकनाथपुर गंज रोड में रविवार को ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर के अधिकृत विक्रेता शंकर एंटरप्राइजेज शोरूम मे मिल जाएगी जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता के द्वारा नारियल फोड़, रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर कुछ दिन पहले ही किया था ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!