Thursday, March 6, 2025
Vaishali

सरकारी शिक्षक के 6000 से अधिक पदों पर निकलने वाली है भर्तियां, देखें पूरी जानकारी

 

Teacher Recruitment 2023: शिक्षक भर्ती की आस लगाए उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका आने वाला है. बिहार में जल्द ही पीटी टीचरों की बंपर भर्ती निकलने वाली है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में तकरीबन 6020 पीटी टीचर की भर्ती की जानी है. जिसके लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि फिलहाल जिलेवार तरीके से शिक्षकों के रिक्त पदों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है. भर्ती के माध्यम से मुजफ्फरपुर, गया, मधुबनी, समस्तीपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, पटना, दरभंगा समेत विभिन्न जिलों में पीटी टीचर के रिक्त पड़े पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

 

फिलहाल इस भर्ती के लिए रिक्त पदों के विवरण की पूरी लिस्ट तैयार की जा रही है. लिस्ट तैयार होने के बाद इसे शिक्षा निदेशालय को भेजा जाएगा. जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया पर आगे काम शुरू होगा और नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!