Saturday, January 11, 2025
Vaishali

बिहार की बेटी आयशा को मिला बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू अवार्ड, मधुर भंडारकर की इस फिल्म में जीता दिल

 

नवादा: बिहार की बेटी एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल आयशा एस एमन ( Ayeesha S. Aiman) को मधुर भंडारकर (Madhur Madhur Bhandarkar) की फिल्म इंडिया लॉकडाउन में उत्कृष्ट अभिनय के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस डेब्यू अवार्ड से सम्मानित किया गया है. आयशा को ये अवार्ड मुंबई के नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया में मुंबई पुलिस में कार्यरत आईपीएस ऑफिसर विश्वास नागरे पाटिल के कर कमलों से दिया गया है. पाटिल विश्वास एंटी करप्शन ब्यूरो, महाराष्ट्र में एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस हैं.

आयशा की पहली फिल्म है इंडिया लॉकडाउन

 

नवादा की आयशा को यह अवार्ड 30 जनवरी को अपनी पहली फ़िल्म इंडिया लॉकडाउन में अपने उत्कृष्ट अभिनय के लिए मिला है. आयशा की यह पहली फिल्म है जिसके निर्देशक मधुर भंडारकर हैं. इंडिया लॉकडाउन मूवी दो दिसंबर को ज़ी 5 पर रिलीज हो चुकी है. आयशा के अभिनय की तारीफ हर जगह हो रही है. आयशा ने पहले भी बिहार और देश का नाम रोशन किया है. आयशा मिस इंडिया इंटरनेशनल रह चुकी हैं. उसने मिस इंटरनेशनल में इंडिया का मान सम्मान बढ़ाया था. आयशा को पहले भी बहुत सारे ब्रांड्स का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है. वह इंडिया में जापान टूरिज्म एंबेसडर की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं. इसके साथ ही उन्हें इंडियन अचीवर्स अवार्ड और वीमेन अचीवर्स अवार्ड से भी नवाज़ा गया था. आयशा शुरू से ही एक्टिंग में रही हैं. उनको दर्शकों का खूब सारा प्यार मिल रहा है.

 

पहले भी जीत चुकी हैं कई अवार्ड

आयशा ने देश का मान सम्मान बढ़ाते हुए कोरिया में एशिया स्टार मॉडल का खिताब भी जीता है. अब बिहार की बेटी आयशा एस एमन एक्टिंग में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. इंडिया लॉकडाउन में आयशा का अभिनय देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वो आने वाले कल में इंडस्ट्री में अपने अभिनय से एक अलग मुकाम बनाएंगी. आयशा एस एमन की आने वाली फिल्मों में इंस्पेक्टर अविनाश हैं. उनकी फिल्म एके-47 आने वाली है. ऑडियंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!