Thursday, January 2, 2025
dharamPatnaSamastipur

बिहार में महाशिवरात्रि की धूम, निकली भव्य बारात:’भूत-प्रेत’ भोले नाथ के विवाह पर बने बाराती

महाशिवरात्रि के मौके पर बिहार के विभिन्न हिस्सों में शाम से भगवान भोले नाथ की बारात निकाली गई। बारात में भूत-प्रेत का वेश धारण किए युवक आकर्षण का केंद्र बने रहे। कई बारात में भगवान शिव-पावर्ती की प्रतिमा भी शामिल की गई। डीजे की धुन पर बारातियों ने जमकर डांस किया। वहीं, कई पूजा समितियों ने बारात की जगह-जगह स्वागत करने और शर्बत पिलाने का भी प्रबंध किया।

बेगूसराय में शिव बारात में निकली झांकी।
इससे पूर्व पटना समेत सभी जिलों में शनिवार की अहले सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ जुट गई। हर हर महादेव, बम बम भोले की गूंज ने पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। महाशिवरात्रि के लिए खाजपुरा शिव मंदिर एल.ई.डी. लाइट, जगमग रोशनी और फूलों से सजया गया।

हाजीपुर में शिव बारात में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
इधर, हाजीपुर के शिव बारात की बात ही अलग है। सैकड़ों झांकियां, लोगों का हुजूम, ढोल नगाड़े उड़ाते गुलाल के बीच भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली गई। वैशाली जिले के हाजीपुर महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा पतालेश्वर मंदिर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पूजा अर्चना करने के बाद शिव की बारात में शामिल हुए। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने बैलगाड़ी पर सवार होकर शिव की बारात की अगवानी की।

गोपालगंज में भगवान शिव की बारात में घोड़े भी लाए गए।

पटना में निकाली गई भगवान शिव की बारात।

मुजफ्फरपुर में भगवान शिव की बारात में शामिल भक्त।

नवादा में निकली शिव बारात में भूत-प्रेत के वेश में निकले भक्त।

गोपालगंज में शिव बारात में हाथी और ऊंट भी लाए गए।

गया में भगवान शिव की बारात में शामिल श्रद्धालु।

मुंगेर में बारातियों में शामिल भूत प्रेत, हनुमान जी के वेश में भक्त।

समस्तीपुर के बिंदगामा गांव के गोपेश्वर महादेव शिव मंदिर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!