Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

समस्तीपुर में ट्रक पर मिली 10 लाख की शराब,वॉल पुट्टी के बोरे के पीछे छिपा रखी थी शराब,दो गिरफ्तार

समस्तीपुर.समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर हकीमाबाद गांव के पास पुलिस ने वॉल पुट्टी लोड एक ट्रक से करीब 10 लाख मूल्य का विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने इस दौरान एक कारोबारी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि उक्त ट्रक झारखंड के दुमका से शराब की डिलीवरी देने के लिए समस्तीपुर पहुंचा था।

पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली। गिरफ्तार की पहचान गोंडा थाना क्षेत्र के देवघर निवासी सुफियान अंसारी उर्फ शमशेर अहमद और कारोबारी उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ गांव निवासी मुकेश कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार चालक द्वारा बताया गया है कि दुमका में यह ट्रक समस्तीपुर में पहुंचाने के लिए कहा गया था।

घटना के संबंध में बताया गया है कि मुफस्सिल पुलिस को सुबह सूचना मिली कि दलसिंहसराय की ओर से वॉल पुट्टी लोडेड ट्रक पर शराब आ रही है जिसकी डिलीवरी उजियारपुर के एक युवक ने लिया है। और उसे केवशनिजामत स्थित चौर में अनलोड करने के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम ने बिशनपुर और हकीमाबाद रोड में ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक पड़ा मिली। जिसके बाद ट्रक में सवार चालक और कारोबारी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक को अनलोड कराया जा रहा है बरामद शराब झारखंड निर्मित बताया गया है। गौरतलब है कि जिस इलाके में शराब बरामद की गई है उस इलाके में इससे पूर्व भी शराब की बड़ी खेप कई बार पकड़ी जा चुकी है बावजूद शराब कारोबारियों का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। उधर इस मामले में गिरफ्तार दोनों कारोबारी और चालक पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!