Thursday, December 26, 2024
Samastipur

समस्तीपुर;निर्मल देवी क्रिकेट टूर्नामेंट मे कोआरी को हराकर आदिल इलेवर ने फाइनल में किया प्रवेश

समस्तीपुर ।पूसा उच्च विद्यालय पूसा के खेल मैदान में आयोजित स्व. निर्मल देवी क्रिकेट टूर्नामेंट के संचालक सह देव पार पंचायत प्रमुख नव कुमार राय की अध्यक्षता में आदिल ग्यारह हरिहरपुर एवं कोआरी ग्यारह की टीम के बीच 20 ओवर का सेमीफाइनल मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आदिल इलेवन ने 20 ओवर में 196 रन का लक्ष्य हासिल किया। आदिल इलेवन के खिलाड़ी पंकज ने 22 गेंदों पर 85 रन की शानदार बल्लेबाजी की।

 

आदिल ग्यारह के रिंकू सिंह ने 4 विकेट लिए। जवाब में कोरी ग्यारह दल ने 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। मैन ऑफ द मैच आदिल इलेवन के खिलाड़ी पंकज को मिला। इसी के साथ आदिल इलेवन ने फाइनल में प्रवेश लिया। क्रीडा क्षेत्र में उपस्थिति, नया कुमार राय ने खेल को मानसिक विकास के साथ स्वास्थ्य के लिए कमजोर बताया। उन्होंने खिलाड़ियों को उत्साहवर्द्धन भी किया।

समिति के सदस्य राजेश कुमार अरी बुटन, अजीत मल्होत्रा, विकास, राकेश, बबलू, छोटू, धीरज, रवि, बने इमाम, विक्रम कुमार, थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!