Saturday, January 11, 2025
New To India

जानें कब और कहां होगी सिद्धार्थ-कियारा की शादी? मुंबई में हो रही ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी

शादी के बंधन में जल्द ही बंधने वाला है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी 2023 को एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर एक दूजे के हो जाएंगे. इन दोनों की शादी पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है. हर कोई जानना चाहता है कि ये कपल शादी कहां कर रहा है. हालांकि दोनों ने अपनी शादी को लेकर ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी बड़े ही शानदार अंदाज में होने वाली है.

6 फरवरी को लेंगे फेरे
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वक्त का बॉलीवुड का मोस्ट पॉपुलर कपल 6 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में ग्रैंड वेडिंग करने वाला है. हालांकि इस बारे में अभी दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों कपल अभी अपने स्पेशल डे की तैयारियों में बिजी चल रहे है. इस कपल की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होने की उम्मीद जताई जा रही है. सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है.

कई बड़े सितारे शादी में होंगे शामिल
वहीं कपल की शादी के दौरान मेहमानों को राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. एक रिपोर्ट के अनुसार कियारा सिद्धार्थ की शादी में सुरक्षा का काफी ज्यादा ध्यान रखा जा रहा है. कपल की शादी की सुरक्षा का जिम्मा शाहरुख खान के एक्स बॉडीगार्ड यासीन संभालेंगे. वहीं मिली जानकारी के अनुसार कपल की शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत सहित कई बड़े सितारें 3 फरवरी को जैसलमेर पहुंच सकते है. एक रिपोर्ट के अनुसार कपल की शादी में मेहमानों के लिए डेजर्ट सफारी टूर जैसी कई मजेदार एक्टिविटी अरेंज की गई है. जिसमें मेहमान स्पा वाउचर को भी इंजॉय कर पाएंगे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!