Thursday, January 16, 2025
Vaishali

समाधान यात्रा के तहत नीतीश कुमार पहुंचे कटिहार, CM से नहीं मिलने पर लोगों किया हंगामा

 

कटिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को ‘समाधान यात्रा’ (Samadhan Yatra) के क्रम में कटिहार जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जिले के कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत दीघरी पंचायत भी पहुंचे थे. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ सीएम से मिलने और फरियाद करने पहुंची थी लेकिन सीएम से नहीं मिलने पर लोगों में नाराजगी देखने को मिली. इसके बाद लोगों ने सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों ने कार्यक्रम स्थल के पास नेशनल हाइवे 81 को जाम कर दिया. वहीं, पुलिस लोगों को समझा कर मामला को शांत कराया.

लोगों ने किया विरोध

 

आक्रोशित लोगों को कहना था कि हमलोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे लेकिन मुख्यमंत्री हम लोगों से नहीं मिले और हमारी समस्या को भी नहीं सुने. ऐसे में इस समाधान यात्रा का क्या मतलब और लोगों की समस्याओं का क्या समाधान होगा? इसको लेकर लोगों ने सीएम नीतीश कुमार का विरोध किया. आगजनी कर हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को काफी समझा बुझाकर हंगामा को शांत कराया और सड़क जाम हटाया.

कटिहार विकास कार्यों का सीएम ने लिया जायजा

वहीं, कटिहार पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने ने सुशीला पोखर का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया और पोखर में मछली भी छोड़ा. इसके बाद मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत राज, दिघरी का निरीक्षण किया और वहां पुस्तकालय की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली. साथ ही वहां उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जैविक उत्पादों को लेकर कहा कि जैविक उत्पादों को लोकल मार्केट उपलब्ध कराएं ताकि किसानों को इसका फायदा मिले. वहीं, इस दौरान कई मंत्री और अधिकारी भी मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!