Wednesday, December 25, 2024
Vaishali

मोबाइल के चक्कर में ट्रेन से गिरकर एक युवक की हुई मौत

 

साहेबपुर कमाल।कटिहार-बरौनी रेलखंड के साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन एवं सनहा हाल्ट के बीच न्यू जाफर नगर गांव के सामने रेलवे केविन के समीप ट्रेन से गिरकर कटने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहा था। खगड़िया रेलवे जंक्शन से ट्रेन के खुलने पर युवक गेट पर बैठकर मोबाइल चलाने लगा। साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन से कुछ पीछे ही अचानक से युवक का मोबाइल हाथ से छिटक गया।

जिसे पकड़ने के चक्कर में युवक अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ा और ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि युवक शव ट्रेन के निचले में फंस गया। साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन का ठहराव नहीं रहने के कारण गाड़ी तेजगति से आगे निकल गई। इसी क्रम में न्यू जाफर नगर गांव के सामने अचानक से युवक का शव झटके के साथ छिटक कर ट्रेन से जमीन पर गिर पड़ा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!