Wednesday, January 15, 2025
Vaishali

Job Alert! गया में 6 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, 1500 पदों पर होगी भर्ती, पढ़ें डिटेल्स

Job Alert:
गया. नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा मौका है. गया अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 1500 से अधिक पदों पर बहाली की जाएगी. बता दें कि श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा संयुक्त श्रम भवन, अवर प्रादेशिक नियोजनालय के तत्वाधान में 6 फरवरी को अवर प्रादेशिक नियोजनालय केंदुई गया में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होगा.

इस रोजगार मेले में बिहार समेत अन्‍य राज्‍यों की 10 कंपनियां युवकों को रोजगार देंगी. जबकि 10000 से लेकर 20000 रुपये के वेतनमान पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. सेल्स, मार्केटिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सिक्योरिटी और हॉस्पिटैलिटी पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. खास बात है कि इसमें से अधिकांश नियोजक स्थानीय हैं और चयनित अभ्यर्थियों को लोकल स्तर पर ही काम करने को मौका मिलेगा.

आठवीं से लेकर स्नातक पास छात्रों को मिलेगा मौका
इस संबंध में सहायक निदेशक (नियोजन) निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि नियोजन मेला में आठवीं से लेकर स्नातक पास तथा व्यवसायिक और तकनीकी छात्रों के लिए रोजगार के अवसर हैं. इस आयोजन में बड़ी संख्या में रोजगार के इच्छुक छात्रों के भाग लेने की संभावना है. इस नियोजन मेले में निजी क्षेत्र की कई कंपनियां भाग ले रही हैं, जिसमें सेवा, विनिर्माण, सुरक्षा, सेल्स, मार्केटिंग, तकनीकी इत्यादि क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

साथ में लाएं ये कागजात
इस रोजगार मेले में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों को NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. नियोजन की सारी प्रक्रिया नि:शुल्क है. निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि रोजगार शिविर में भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल और रिज्यूम जरूर लाएं. रोजगार शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में होगा. इच्छुक अभ्यर्थी समय से पहले इस रोजगार शिविर में पहुंचकर रोजगार का अवसर उठाएं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!