Sunday, January 12, 2025
EducationPatna

JEE Main Result: पहले प्रयास में लाया 99.75% अंक, अनुराग का जेईई मेंस में डंका,जानिए क्या है सपना

JEE main result Bihar students: सीवान: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 24 जनवरी से 1 फरवरी तक देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस सेशन वन परीक्षा का रिजल्‍ट सोमवार की देर रात जारी कर दिया है. जिसमें बिहार के सीवान जिला के रहने वाले अनुराग कुमार सिंह ने जेईई मेंस में 99.75% मार्क्स प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है. वहीं अनुराग के परिजनों में खुशी की लहर है. 12 वीं के छात्र अनुराग ने प्रथम प्रयास में ही जेईई मेंस में सफलता अर्जित कर ली है.

 

प्रथम प्रयास में ही जेईई मेंस में मारी बाजी

 

सीवान के अनुराग सिंह प्रथम प्रयास में ही जेईई मेंस में बाजी मारकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. उन्होंने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और सच्ची लगन के साथ कोई भी काम करने पर लक्ष्य असंभव नहीं है. इनकी सफलता अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा की स्रोत है. अनुराग कुमार सिंह को जेईई मेंस परीक्षा में कुल 99.7567 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता पाई है. वही जेईई मेन की परीक्षा के फिजिक्स विषय में 99.87, केमेस्ट्री में 99.97 और मैथमेटिक्स में 99.67 अंक प्राप्त हुआ है.

 

 

 

अनुराग कुमार ने News18 लोकल से बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा सीवान के डीएवी पब्लिक स्कूल से हुआ है. आठवीं तक की पढ़ाई उन्होंने सीवान से ही की. नौवीं और दसवीं की पढ़ाई के लिए पटना चले गए. जहां नौवीं और दसवीं की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड से पटना में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से की. इसके बाद बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू की. मैट्रिक की पढ़ाई के दौरान ही जेईई मेंस की तैयारी कर शुरू कर दी थी. इसके लिए पटना स्थित एक निजी संस्थान में जाकर क्लास कर टाइम टू टाइम घर पर पढ़ाई की. इसके बाद प्रथम प्रयास में ही उन्होंने जेईई मेंस का एग्जाम क्वालीफाई किया.

 

भरथुआ गांव के रहने वाले हैं अनुराग

 

अनुराग कुमार सिंह मूल रूप से सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के भरथुआ गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता शशिकांत सिंह और माता संगीता सिंह है. पिता एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं और माता ग्रहणी है. उनके पिता बताते हैं कि अनुराग बचपन से ही पढ़ाई में होनहार था. इसको देखते हुए पढ़ाई के लिए गांव न रख कर सीवान भेजा. जहा से आगे की तैयारी के लिए पटना गया. पटना से ही रह कर 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं. इसी दौरान जेईई मेंस का एग्जाम दिया और 99.75 फीसदी अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं. जो हम लोगों के लिए काफी हर्ष और गर्व की बात है.

 

माता-पिता ही उनके गुरु

 

अनुराग ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता को ही जाता है. क्योंकि पहले गुरु उनके माता-पिता ही हैं. उन्हीं के बदौलत और मार्गदर्शन की वजह से ही जेईई मेंस उत्तीर्ण हो पाए हैं. उन्होंने कहा कि खासकर उनके माता पढ़ाई को लेकर काफी सख्त रहती है. अनुराग ने बताया कि उनका सपना है कि वह आगे चलकर देश के सर्वश्रेष्ठ आईआईटी सेंटर से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक करें.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!