Thursday, January 9, 2025
Patna

इंडसइंड बैंक के लापता मैनेजर का रेलवे ट्रैक पर मिली लाश,loan के कारण खुदकुशी की आशंका

नवादा: बिहार के नवादा में कर्ज(loan) में डूबे इंडसइंड बैंक के लापता मैनेजर विनय कुमार सिंह का मंगलवार को रेलवे ट्रैक से शव बरामद हुआ है. शनिवार को वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे जिसके बाद से लापता हो गए. परिवार बक्सर में रहता है. परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई तो नवादा पहुंचकर अपहरण का केस दर्ज कराया था. वहीं बिहार शरीफ के तुंगी रेलवे हॉल्ट के पास उसकी लाश मिली है.

परिवार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराते ही पुलिस एक्शन में आ गई थी. पुलिस को लगा कि कहीं मैनेजर का अपहरण तो नहीं हो गया. वहीं पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर बिहार शरीफ के तुंगी रेलवे हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक के बीचों बीच क्षत-विक्षत अवस्था में मैनेजर का शव बरामद कर लिया.

 

किसान का इकलौता पुत्र मैनेजर

बताया जाता है कि मृतक बैंक मैनेजर ऑनलाइन जुआ खेलता था जिसके कारण वह काफी कर्ज में डूब गया था. कई लोगों से कर्ज के रूप में लाखों रुपये भी ले रखे थे जिसके कारण मैनेजर काफी डिप्रेशन में चल रहा था. पुलिस का कहना है कि उन्होंने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है. मैनेजर विनय कुमार सिंह किसान के बेटे थे और घर के इकलौते पुत्र थे.

बक्सर के रहने वाले थे

विनय बक्सर जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के संगराम गांव के रहने वाले थे. उनके लापता होने के बाद पूरे परिवार में कोहराम था, लेकिन अचानक से मिलने के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. परिजन सदमे में हैं. घर में चीख पुकार मची है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!