Friday, January 10, 2025
EducationNew To IndiaSamastipur

IAS Awanish Sharan:आईएएस ने शेयर किया अपना UPSC का इंटरव्यू लेटर, यूजर ने लिखा- काश…

IAS Awanish Sharan:UPSC Interview Call Letter: देश में यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) काफी कठिन मानी जाती है. जो भी तैयारी करता है उसकी तमन्ना होती है कि वह इसे पास करले और अपने सपने को पूरा करे. कई ऐसे चर्चित आईएएस या आईपीएस ऑफिसर हैं जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर मोटिवेट भी करते हैं. छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अवनीश शरण ने हाल ही में अपना इंटरव्यू कॉल लेटर ट्विटर पर पोस्ट किया है. इस पर यूजर्स कमेंट करते नहीं थक रहे हैं.

आईएएस अवनीश शरण 2009 बैच के अधिकारी हैं. एक फरवरी को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इंटरव्यू कॉल लेटर को शेयर किया है. इस पर एक यूजर ने लिखा कि काश हमें भी यह अवसर मुकम्मल हो. वहीं एक और यूजर ने लिखा “सर आपसे काफी मोटिवेशन मिलती है, बस थोड़ा गाइडेंस चाहिए सर.” अवनीश शरण के पोस्ट के बाद कमेंट सेक्शन में इस तरह के कई यूजर्स ने अपने दिल की बात कही है.

 

 

 

दसवीं की मार्कशीट कर चुके हैं शेयर

बता दें कि इसके पहले आईएएस अवनीश शरन ने अपनी दसवीं क्लास की मार्कशीट शेयर की थी. उन्होंने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड से दसवीं की परीक्षा 1996 में पास की थी. उन्हें 700 में केवल 314 मार्क्स मिले थे. यानी केवल 44.5 फीसद मार्क्स. गणित में वो बस पास हुए थे. गणित में उन्हें 31 अंक मिले हैं. अवनीश शरण को कुल 314 अंक मिले हैं अगर 315 आते तो वह सेकेंड डिविजन से पास हुए रहते.

 

 

 

आईएएस अवनीश शरण बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं. समस्तीपुर के आरएच दलसिंह सराय से दसवीं की परीक्षा पास की थी. ट्विटर पर छह जुलाई को जब उन्होंने अपनी मार्कशीट शेयर की तो हर कोई हैरान रह गया है. उनके मार्कशीट को देख लोग मोटिवेट भी होते रहे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!