Sunday, December 29, 2024
dharamSamastipur

विद्यापति धाम से गाजे-बाजे के साथ भोलेनाथ की निकली बारात:कल होगी विवाह

समस्तीपुर जिला के राजकीय पर्यटक स्थल विद्यापति धाम में आज शुक्रवार को महाशिवरात्रि को लेकर विद्यापतिधाम मंदिर परिसर से शिव विवाह के बरात की भव्य झांकी निकाली गई। सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार, हर्षवर्धन मिश्र ने संयुक्त रूप से झांकी को धार्मिक ध्वज शिव पताका दिखा कर विद्यापतिधाम मंदिर परिसर से रवाना किया।

शिव बारात झांकी मलकलीपुर, मधैयपुर, केवटा, सरदारगंज, दलसिंहसराय पगड़ा, बसढिया होते हुए आसपास के गांवों की आंचलिक यात्रा के बाद शनिवार को मंदिर परिसर पर पहुंचेगी। जहां वैदिक रीति के अनुसार विवाह कराया जायेगा। झांकी में हाथी,घोड़ा, बंदर, भालू, ऊंट, बैल, बसहा, नंदी, ब्रह्मा, विष्णु, भूत-पिशाच आदि अलौकिक चित्रण पेश कर रहे थे। शिव बरात की झांकी प्रखंड के दर्जनों गांवों का भ्रमण करते हुए अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाकों में शिव पार्वती विवाह के पौराणिक दृश्य को भक्तों के हृदय में तरोताजा करने का प्रयास कर धार्मिक भावनाओं को बल देगी।

श्रद्धालुओं ने उतारी आरती

बारात में रथ पर सवार भगवान भोलेनाथ के वेश में राम चौरसिया, ब्रह्मा के रूप में निराला पंडित, विष्णु अनिकेत गिरि, नंदी कुंदन मिश्रा, मल्लिकार्जुन लूटन साह, नारद दीपक कुमार, कुबेर दीनदयाल गिरि, इंद्र दुर्गेश गिरि, शनिदेव गोविंद कुमार गिरि, भिखारी चमन कुमार, भूत के वेश में गुलशन कुमार को देख लोग आश्चर्य चकित थे। मांगलिक गीतों व नचारी के बीच श्रद्धालुओं ने आरती उतारी। इस दौरान पूरा इलाका हर हर महादेव के घोष से गुंजायमान हो उठा। कई वर्षों से महाशिवरात्रि का अनुष्ठान परंपरा चल रहा है। मंदिर कमिटी के सदस्य गणेश गिरि ने बताया कि 18 मार्च को विवाह मंडप में शिव-पार्वती विवाह संपन्न होगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। शिव मंदिर समेत पूरे परिसर को सजा दिया गया है।

वहीं सुरक्षा के लिए एसएचओ प्रसुनजय कुमार, एएसआई प्रमोद कुमार रंजन सहित पुलिस बल के साथ तत्पर थे। झांकी की सफलता के लिए जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, गणेश गिरि कवि, हर्षवर्धन कुमार मिश्र, नवल गिरि, पीताम्बर गिरि, कैलाश पासवान, चतुरानंद गिरि, रामानन्द गिरि, मुकेश गिरि, भूपेंद्र नारायण सिंह, अजय सिंह, रंजू गिरि, अमीर लाल गिरि जुटे रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!