दलसिंहसराय;RL Mahto B.Ed काॅलेज में प्रतियोगिता का आयोजन, निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रीति व राकेश आये प्रथम
Essay competition organized in RL Mahto B.Ed College:दलसिंहसराय। स्थानीय आर एल महतो इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय मातृभाषा हिन्दी का प्रचार एवं उपयोग पर बल दिया गया। मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि हमारे देश की एकता, अखण्डता, राष्ट्रीयता और समरसता को बनाये रखने में हिन्दी का महत्वपूर्ण स्थान है। वहीं हिन्दी विभागाध्यक्ष निर्मल कुमार चंचल ने कहा कि हिन्दी भाषा सरल, सुबोध एवं सुन्दर अभिव्यक्ति है। व्याख्याता सर्वेश कुमार ने हिन्दी भाषा को संपर्क भाषा के रूप में अपनाने पर बल देते हुए कहा कि हमें सभी काम-काज हिन्दी में ही करना चाहिए।
इस अवसर पर बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं के बीच अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमे बीएड विभाग से निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रिती कुमारी प्रथम, सोनाली बिंदु द्वितीय एवं संतोष कुमार तृतीय स्थान, भाषण प्रतियोगिता में रोशन कुमार झा प्रथम, कवितोच्चारण प्रतियोगिता में चंदा कुमारी प्रथम, सुप्रिया भारती द्वितीय एवं सुमन कुमार तृतीय स्थान तथा ड्राइंग प्रतियोगिता में अदिति प्रिया प्रथम, नीतू कुमारी द्वितीय एवं जया ने तृतीय स्थान प्राप्त किये।
वहीं डीएलएड विभाग से निबंध लेखन प्रतियोगिता में राकेश कुमार प्रथम, दिव्यानी कुमारी द्वितीय एवं दीपा कुमारी तृतीय स्थान, भाषण प्रतियोगिता में राहुल कुमार प्रथम, सहिस्ता प्रवीण द्वितीय एवं चंद्रजीत कुमार तृतीय स्थान, कवितोच्चारण प्रतियोगिता में कामिनी कुमारी प्रथम, सुमन कुमारी द्वितीय एवं ममता कुमारी तृतीय स्थान तथा ड्राइंग प्रतियोगिता में अमृता प्रिया प्रथम, पंकज कुमार सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किये। कार्यक्रम के दौरान में असिस्टेंट प्रोफेसर केशव कुमार चैधरी, डाॅ. सविता कुमारी, चंदा कुमारी, डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामउद्वीन, व्याख्याता योगेश कुमार, अनिल कुमार प्रभात, नीलम कुमारी एवं पल्लव कुमार पारस मुख्य रुप से उपस्थित थे।