Saturday, January 11, 2025
Samastipur

इंटर परीक्षा के पहले दिन डीएम ने बीआरबी कॉलेज में छात्रा काे चिट के साथ पकड़ा तो दलसिंहसराय के कुसुमवती कन्या विद्यालय से 8 परीक्षार्थी निष्कासित

समस्तीपुर।बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा की शुरुआत बुधवार से की गई। पहले दिन पहली पाली में जहां विज्ञान व आर्ट के परीक्षार्थियों ने गणित की परीक्षा दी, वहीं दूसरी पाली में आर्ट व वोकेशनल के परीक्षार्थियों ने हिन्दी की परीक्षा दी। परीक्षा के पहले ही दिन पहली पाली में केंद्रों का निरीक्षण करने निकले डीएम योगेन्द्र सिंह ने बीआरबी कॉलेज सेंटर पर विमेंस कॉलेज की छात्रा कंचन कुमारी को चीट के साथ पकड़ लिया। छात्रा को पूरी परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है। डीईओ मदन राय ने बताया कि पहले दिन जिला के 73 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा ली गई है। इसमें दोनों पालियों में 48941 परीक्षार्थी में से 48380 उपस्थित हुए। जबकि 561 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एक केंद्र पर डीएम ने छात्रा को चीट के साथ पकड़ा है। वहीं दलसिंहसराय के कुसुमवती कन्या विध्यालय से 8 परीक्षार्थी पकड़े गए। उन सभी को निष्कासित कर दिया गया है। बताया गया कि दूसरे दिन गुरुवार को पहली पाली में विज्ञान के परीक्षार्थी भौतिकी व दूसरी पाली में आर्ट के परीक्षार्थी अंग्रेजी विषय की परीक्षा देंगे।

ट्रैफिक व्यवस्था में जुटे रहे टाउन थानाध्यक्ष, जाम से फ्री रहा शहर
नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी स्वयं ट्रैफिक व्यवस्था में जुटे रहे। सुबह व दोपहर की पालियों में विशेष रूप से भीड़ को देखते हुए ओवरब्रिज चौराहा को क्लेयर रखा गया। किसी वाहन को रूकने नहीं दिया गया। जिससे जाम की स्थिति नहीं बनी।

आदर्श केंद्र पर छात्राओं का तिलक लगाकर फूलों से किया गया स्वागत
शहर के आदर्श परीक्षा केंद्र घोषलेन स्थित बालिका उवि में एचएम ने छात्राओं का तिलक लगाकर फूलों से स्वागत किया। वहीं अन्य तीन आदर्श केंद्रों बालिका उवि काशीपुर, मैकडोनाल्ड मवि रोसड़ा व जीवनी उच्च विद्यालय पटोरी में बच्चों का स्वागत हुआ।

दलसिंहसराय के 5 केंद्राें पर 28 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित

इंटर परीक्षा के प्रथम दिन बुधवार को दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान पटना से आए नोडल पदाधिकारी ने कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में 8 परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया । परीक्षार्थी की निष्कासित किए जाने की पुष्टि केंद्राधीक्षक अशोक महतो ने किया है । शहर में पांच परीक्षा केंद्र में बालिका उच्च विद्यालय में पहली पाली में कुल 93 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं दूसरी पाली में कुल 301 परीक्षार्थी में 298 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 3 अनुपस्थित रहे। कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय में पहली पाली में 177 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में कुल 413 परीक्षार्थियों में से 410 उपस्थित हुए जबकि 3 अनुपस्थित रहे। छत्रधारी इंटर विद्यालय में पहली पाली में कुल 197 परीक्षार्थी में 196 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में कुल 361 परीक्षार्थियों में से 359 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। धनपत प्रिया मध्य विद्यालय में पहली पाली में कुल 136 परीक्षार्थियों में से 134 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । आर.बी कॉलेज में पहली पाली में कुल 257 परीक्षार्थियों में से 254 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि चार परीक्षा अनुपस्थित रहे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!