Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;201 कुमारी कन्याओं के साथ निकाला गया कलश शोभा यात्रा

 दलसिंहसराय,शिवरात्रि को लेकर दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.वही कई जगहों शिव बारात निकाली गई तो कई जगहों पर अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया.जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया.शहर के गंज रोड स्थित शिवालय, गोलाघाट स्थित शिवालय, मंसूरचक स्थित शिवालय से शिव बारात गाजे बाजे के साथ निकाली गई.वही मुख्तियारपुर सलखन्नी पंचायत के विशेश्वर धाम बाबुपुर सलखन्नी वार्ड संख्या 4 से महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर  201 कुमारी कन्याओं के साथ कलश शोभा यात्रा निकाला गया.
शोभा यात्रा में जिला परिषद सदस्य 26 हेमलता कुमारी,आयोजक मंडल में सुनील कुमार राय,अमरकांत कुशवाहा,प्रमोद दास, सुधीर कुशवाहा,भूषण राय,अखिलेश कुमार राय,पिंटू राय, मकसूदन राय,मुकेश राय,अजय राय,जितेंद्र राय सहित कई लोग मौजूद थे.तो मालपुर पुरवारीपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 7 में शिव विवाह को लेकर मंदिर परिसर में अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया.
जिसमें पंचायत के मुखिया महेश्वर राम,राजेश ठाकुर, संरपच धर्मेंद्र कुमार,रंजीत कुमार मेहता,रामसकल महतो,कारी साहनी,रामधारी दास,ललित साहनी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!