Sunday, January 12, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;स्कर्पियो सवार बदमाशो ने गांजा तस्कर को पैर में मारी गोली,निजी अस्पताल में भर्ती

दलसिंहसराय,दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव के पोखर के पास बुधवार को स्कार्पियो सवार बदमाशो ने बाइक सवार गांजा तस्कर मुकेश महतो को गोली मारकर फरार हो गया.घायल व्यक्ति की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के बाल कृष्णपुरमडवा गांव के विषुणुदेव महतो के पुत्र मुकेश के रूप में हुईं है.जिसके पैर में गोली लगी है.मिली जानकारी के अनुसार वह अपनी बाइक से किसी काम के सिलसिले में दलसिंह सराय आ रहा था तभी पीछे से आरहे स्कोरपियों गाडी ने ओवर टेक कर विद्यापति नगर -दलसिंहसराय सड़क मार्ग के मधेपुर गांव के पोखर के पास एक गोली मार दी जो उसके पैर में लगी और वो वही सड़क पर गिर गया.
वही अपराधियों ने उसे मरा छोड़कर वहां से दलसिंहसराय की तरफ भाग निकला.घटना के बाद  स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए दलसिंहसराय के एक निजी अस्पताल ले गए.जँहा से घायल मुकेश को बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर भेज दिया.मुकेश का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है.
सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए थे.थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकेश महतो अपनी बाइक से  दलसिंहसराय आ रहा था.इसी दौरान उसके पीछे से आ रहे स्कार्पियो सवार ने एक बदमाश ने गोली मार कर फरार हो गया है.गोली मुकेश के पैर में लगी है.जिसका इलाज समस्तीपुर में चल रहा है.घटना स्थल से पिस्टल का एक पिलेट बरामद किया गया है.परिजनो ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है.जाँच चल रही है.
वही मुकेश के ऊपर गांजा तस्करी मामले में दलसिंहसराय थाना में कांड संख्या 328/22 दर्ज है.इस मामले में वह फरार चल रहा है.कांड के अनुसंधान कर्ता को समस्तीपुर भेज गया है.इलाज के बाद उससे पुलिस हिरासत में लिया जाएगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!