Friday, January 10, 2025
dharamSamastipur

दलसिंहसराय;अष्टयाम महायज्ञ को लेकर निकाला गया कलश यात्रा

दलसिंहसराय,प्रखंड के केवटा पंचायत अंतर्गत यमुनाटाँड़ रचियाही दुर्गा मंदिर के प्रांगण में श्री श्री 108 अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया गया.महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा 101कन्या एवं पुरुष के साथ रसीदपुर दुर्गा मंदिर से यमुनाटाँड़ रचियाही के दुर्गा मंदिर तक निकाला गया.
उद्घाटन जिला पार्षद सुनीता शर्मा,जिला पार्षद हेमलता कुमारी एवं मुखिया उषा देवी के द्वारा संयुक्त रूप से रीवन कार कर किया गया.मौके पर मनोज कुमार,बबलू कुमार,गंगा महतो,तेज नारायण महतो,अशोक कुमार,अनिल दास,मनीष कुमार शर्मा,रंजन कुमार,मोहम्मद शमशाद आलम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!