Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;पुलिस ने देशी शराब के साथ तीन कारोबारी सहित 5 को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दलसिंहसराय ।थाना क्षेत्र के भगवानपुर चकशेखु वार्ड 4 से पुलिस ने 2.5 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए बुधवार को जेल भेज दिया.
इस संबध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भगवानपुर चकशेखु वार्ड 4 के पास 2.5 लीटर देशी शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है.कारोबारी की पहचान मौलवी चकनवादा निवासी राम प्रसाद सहनी के पुत्र चंदेश्वर सहनी,गोसपुर वार्ड 17 निवासी फूदो पासवान के पुत्र कृष्णा पासवान और भगवानपुर चकशेखू  वार्ड संख्या चार निवासी स्व लाल शर्मा के पुत्र रामसेवक शर्मा के रूप में किया गया है.
 वही दूसरी ओर असिनचक गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवक असिनचक निवासी विंदेश्वरी पाठक के पुत्र राजकुमार पाठक और कैलाश पासवान के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया.सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है.इसके अलावे पुलिस नें गुप्त सुचना पर सलखन्नी गाँव में छापेमारी करते हुए लावारिस अवस्था में खेत से 962 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!