Friday, January 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;पुलिस दिवस के अवसर पर थाना परिसर से निकाली गई बाइक रैली

दलसिंहसराय।दलसिंहसराय थाना परिसर से 20 फरवरी से सात दिवसीय पुलिस सप्ताह का आयोजन की शुरुआत पुलिस द्वारा बाइक रैली निकाल कर की गई। इस अवसर पर डीएसपी दिनेश कुमार पांडे व थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने सयुंक्त रूप से झंडा दिखाकर टीम को रवाना किया।

 

इसके लिए 4 बाइक की टीम शहर के सभी मुहल्ले सहित 14 पंचायत में पहुंच कर पुलिसकर्मी जनता से जनसंवाद स्थापित करेंगे। इस दौरान पुलिस जनता की समस्या जानेंगे, साथ हीविधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, यातायात, साइबर क्राइम संबंधी उचित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। पुलिस के प्रति जनता की क्या अपेक्षाएं हैं इसका अध्ययन करेंगे।

 

 

साथ ही पुलिस कर्मी जनता को समस्या समाधान हेतु पु ऐप पर पढ़ें उपलब्ध विभिन्न शिकायत पोर्टल एवं अन्य सोशल प्लटफान की जानकारी देंगे। डी एसपी ने बताया कि 23 फरवरी को पुलिस के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। जिसमें पुलिसकर्मी स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!