Friday, January 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;विद्यापतिनगर में गोलीबारी मामले में बदमाश को नदी में तैर कर पकड़ी पुलिस,चार बदमाश लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार

Dalsinghsarai; Police caught the miscreant swimming in the river in the firing case in Vidyapatinagar;दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के भजनगामा गांव में रविवार की देर शाम हुई गोलीबारी मामले का उदभेदन पुलिस ने छह घंटे के अंदर कर लिया है। इसकी जानकारी सोमवार को दलसिंहसराय थाना पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी विनय तिवारी ने दी है।प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी दिनेश कुमार पांडे व अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।

घटना को लेकर उन्होंने बताया कि विद्यापतिनगर थानान्तर्गत गढ़सिसई टोले भजनगांमा वार्ड संख्या तीन में शाम के छह बजे अपराधियों द्वारा मिठन गिरी के दरवाजा पर गोलीबारी किया गया। जिसमें मिठन गिरी के पुत्र रोहित गिरी के जांघ के पास गोली लगते हुए बाहर निकल गया। इसी क्रम में मन्दिर से पूजा कर लौट रहे अर्जुन गिरी के पुत्र उदय गिरी को अपराधियों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया।

 

जिसका ईलाज वर्तमान में पटना में चल रहा है। घटना का मुख्य कारण बताया जाता है कि 18 फरवरी को शिव बरात के दौरान राम बालक पाठक के साथ मारपीट किया गया था। वहीं पूर्व में भी विवाद की बात प्रकाश में आई है। उक्त घटना को लेकर जख्मी उदय गिरी के पिता अर्जुन गिरी के द्वारा आठ नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर विद्यापतिनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। छापेमारी के कम में चार प्राथमिकी नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी शिवम् चौधरी उर्फ कारबाबू के पास से एक लोडेड पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस व मोबाईल फोन बरामद किया गया है।

घटना में शामिल अन्य फरार अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों में दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के असीनचक निवासी संजय चौधरी के पुत्र शिवम चौधरी उर्फ कारबाबू, स्व० दयानंद पाठक के पुत्र किशोर कुमार पाठक, सोयरा निवासी तेजनारायण राय के पुत्र संजीत कुमार उर्फ गुड्डू कुमार राय, विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के गढ़सिसई टोले भजनगामा निवासी श्याम पाठक के पुत्र अमीत पाठक शामिल है। एसपी ने बताय कि पुलिस को देखकर नदी में कूद कर भाग रहे बदमाश को रात में नदी तैर कर बदमाशको पकड़ा। वही पकड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले सिपाही देवेन्द्र कुमार, राहुल कुमार 5 -5 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

वही छापेमारी दल में दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पाण्डेय, दलसिंहसराय पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार, विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष, प्रसुजय कुमार, दारोगा राजन कुमार, शम्भूनाथ सिंह, मजुला मिश्रा, जवाहरलाल राम, आफताब अहमद खां, निसार अहमद खां, एएसआई शम्भु सिंह, रंजीत कुमार सिंह, सुरेश दूबे, रविन्द्र कुमार सिंह, सिपाही देवेन्द्र कुमार, राहुल कुमार शामिल थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!