दलसिंहसराय;महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट के फाइनल में रणवीर 11 ने राघोपूर को 3 विकेट से हरा कप पर जमाया कब्जा
दलसिंहसराय।प्रखंड क्षेत्र के ठाकुरवारि स्टेडियम कोनैला में चल रहे महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट का फाइनल मैच रणवीर 11 और राघोपूर के बीच खेला गया.बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी,रोसड़ा विधानसभा के विधायक वीरेंद्र पासवान,भाजपा जिला अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा,फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके एवं महंत सुरेश झा जी के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर मैच की शुरुआत की.
राघोपूर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर की खेल में 16 ओवर 4 गेंद में 96 पर ओलआउट हो गयी.जबाव में लक्ष्य हासिल करने उत्तरी रणवीर 11 की टीम 14 ओवर 3 गेंद में 7 विकेट खोकर इस मैच को आसानी से प्राप्त कर लिया.मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार नियाज को दिया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में आये समस्तीपुर लोकसभा के सांसद प्रिंस राज,विधानपरिषद सर्वेश कुमार ने सयुंक्त रूप से विजेता टीम को ट्रॉफी और 25 हज़ार की नगद राशि देकर सम्मानित किया.उपविजेता टीम राघोपूर को विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शील राय,रालोजपा के जिला अध्यक्ष विनय चौधरी,मुखिया चंद्रमनी सिंह,हिमांशु चौधरी,अभिषेक पोद्दार ने ट्रॉफी और 15 हज़ार नगद राशि देकर सम्मानित किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर सत्यसंध भारद्वाज ने,स्वागत वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार चाँद मुसाफिर ने किया.
आयोजक पुरुषोत्तम भारद्वाज ने अतिथियों को माला, पाग,चादर,मोमेंटो देकर सम्मानित किया.धन्यवाद ज्ञापन ललन कुमार ईश्वर ने किया.मैच में निर्णायक की भूमिका नीरज राज और दिनेश कुमार छोटू ने,स्कोरिंग का कार्य राजनंदन शर्मा ने एवं उद्घोषक का कार्य धर्मेंद्र दास एवं सत्यसंध भारद्वाज ने किया.सांसद प्रिंस राज ने महंत सुरेश झा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते कहा की महंत सुरेश झा इस क्षेत्र के एक धरोहर थे.उनको आज इस जगह पर उपस्थित हज़ारो आदमी एवं ये जगह बहुत याद कर रहा है.इस टूर्नामेंट को और आगे बढ़ाने के लिए मेरा भरपूर प्रयास रहेगा.मौके पर सदन ईश्वर,चंद्रमनी झा,नंदन ईश्वर,विवेक कुमार,बाबूलाल साह,मोनू चौधरी,देवेश ठाकुर,सौरव चौधरी,निरंजन मेहता,मनोज ईश्वर,राजन राठौर,दिनेश ईश्वर,सदन ईश्वर,त्रिलोकी मेहता,रंकज शर्मा,नीलेश भारद्वाज इत्यादि उपस्थित थे.