Friday, October 4, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;अखिल भारतीय धोबी महासंघ द्वारा शिरोमणि गाडगे महाराज की जयंती समारोह मनाया गया

दलसिंहसराय,अखिल भारतीय धोबी महासंघ समस्तीपुर जिला इकाई के द्वारा पगड़ा वार्ड 13 में गुरुवार को संत शिरोमणि गाडगे महाराज जयंती समारोह मनाया गया.समारोह की अध्यक्षता रवीन्द्र रजक  व संचालन विजय रजक ने किया.जयंती समारोह की शुरूआत दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित मुख्य अतिथि अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक और पूर्व केंद्रीय मंत्री दशई चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद कुमार और प्रमंडलीय प्रभारी ज्वाला चन्द्र चौधरी ने करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत किया.
समारोह में संत शिरोमणि गाडगे महाराज को याद करते हुए उनके बताया रास्ते पर चलने की बात कही गई.वक्ताओं ने कहा गाडगे जी जीवन को बहुत नजदीक से देखे.अंधविश्वासों,रूढ़ियों तथा सामाजिक कुरीतियों  से समाज को कितनी भयंकर हानि हो सकती है उन्होंने समाज को बताया.
इसी कारण इनका उन्होंने घोर विरोध किया गया.संत गाडगे बाबा के जीवन का एकमात्र ध्येय था लोक सेवा, दीन-दुखियों तथा उपेक्षितों की सेवा को ही वे ईश्वर भक्ति मानते थे.धार्मिक आडंबरों का उन्होंने प्रखर विरोध किया.उनका विश्वास था कि ईश्वर न तो तीर्थस्थानों में है और न मंदिरों में व न मूर्तियों में.दरिद्र नारायण के रूप में ईश्वर मानव समाज में विद्यमान है.मनुष्य को चाहिए कि वह इस भगवान को पहचाने और उसकी तन-मन-धन से सेवा करें.भूखों को भोजन,प्यासे को पानी,नंगे को वस्त्र,अनपढ़ को शिक्षा, बेकार को काम,निराश को ढाढस  प्रदान करना ही भगवान की सच्ची सेवा है.
समारोह में 2 अप्रैल को धोबी अधिकार महासम्मेलन पटना में होने वाली बात कह कर भारी संख्या में धोबी समाज को एकजुट होने का आवाहन किया.समारोह में पुर्व जिला परिषद अध्यक्ष रेणु राज,दयानंद रजक, अधिवक्ता विजय कुमार गौतम,सहदेव रजक सरदार,अखिलेश कुमार,बेबी रजक,विजय रजक सहित कई लोग मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!