Friday, January 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;लालू हत्याकांड में नामजद  एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के केवटा वार्ड संख्या सात निवासी निवासी स्व. महिंद्र चौधरी के पुत्र गोपाल कुमार उर्फ लालू चौधरी की हत्याकांड में नामजद चार आरोपी में से एक आरोपी को दलसिंहसराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.इस संबध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मेरे नेतृत्व में कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि शंभूनाथ सिंह ने गोपाल चौधरी उर्फ लालू चौधरी हत्या कांड को लेकर  थाना में दर्ज कांड संख्या 442/22 में आरोपी बनाए गए केवटा के वार्ड तीन निवासी अवतारी राय के पुत्र विजय राय को गुप्त सूचना पर  उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.जिसे न्यायलय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
बताते चले कि बीते दिवाली की रात गायब हुए गोपाल चौधरी उर्फ लालू का नरकंकाल केवटा के ही बलान नदी किनारे खेत मे गड़ा हुआ पुलिस ने बरामद किया था.कंकाल की पहचान उसके बड़े भाई अजय चौधरी व विजय चौधरी ने कपड़े,घड़ी और हाथ पर बड़े धागे से किया है.जिसके बाद पुलिस ने जाँच के लिए भेजा.भाइयों ने बताया था कि उसकी हत्या के बाद केवटा वार्ड एक में बलान नदी के किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया था.
परन्तु कुछ दिन बाद ही कुत्तों की मदद से ग्रामीणों को कंकाल का पता चला था.वही मृतक युवक गोपाल चौधरी उर्फ लालू की मां गायत्री देवी के बयान पर दलसिंहसराय थाना में चार लोगो पर नाजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी.जिसमे पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!