Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;आदित्य नारायण मिश्र उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हुए छात्रछात्रा

दलसिंहसराय,प्रखंड के भटगामा स्थित शिक्षा विहार के प्रांगण में मेगा क्विज का आयोजन बीते दिनों किया गया था.जिसमें विजेता टीम को मुख्य अतिथि प्रो.पीके झा “प्रेम” ने आदित्य नारायण मिश्र प्रतिभा सम्मान 2023 से सम्मानित करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में लगातार भाग लेते रहने से एक दिन सफलता मिलना निश्चित है.
वही संस्थान के निदेशक सुशांत चंद्र मिश्र ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि निश्चित रूप से सफलता प्राप्ति के लिए अपने विचारों में और अपने व्यवहारों में नकारात्मक भाव को हटाकर सकारात्मक लाने से सफलता सुनिश्चित है.संस्थान की ओर से ऐसे प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाता रहा है.
 सामान्य ज्ञान पर आधारित मेगा क्विज 2023 का संचालन प्रधान शिक्षक मनीष सिंह के द्वारा संपन्न हुआ.जिन्हें अलग अलग छः वर्गों में बांट कर प्रतियोगिता आयोजित किया गया-था.उसमें से वर्ग ए के अनिकेत कुमार झा,पिंटू कुमार,विपिन कुमार,चंदन कुमार,राहुल कुमार एवं राजेश कुमार ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया.
उन सब को संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि  एवं संस्थान के शिक्षकों के द्वारा आदित्य नारायण मिश्र उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान 2023 से सम्मानित किया.अन्य पांचो ग्रुप के 30 छात्र छात्राओं को भी प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में उपहार देकर पुरस्कृत किया गया.मौके पर संस्थान के शिक्षक विरेंद्र कुमार,निदेशक प्रीति प्रियदर्शनी,विपुल कुमार,विधानचंद्र मिश्र,शाहिना,प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा, गुलशेर, शिवचंद्र,हरिओम,मुन्ना सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!