Wednesday, December 25, 2024
PatnaSamastipur

दलसिंहसराय;मेगा ऋण शिविर मे 40 करोड़ का ऋण स्वीकृति, समस्तीपुर जीविका समूह को मिली 10 करोड़ का ऋण

दलसिंहसराय।(Dalsinghsarai; 40 crore loan in mega loan camp)एसबीआई समस्तीपुर रीजन की ओर से बुधवार को दलसिंहसराय मे मेगा ऋण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पटना मंडल के महाप्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता व पटना अंचल के उपमहाप्रबंधक नंद किशोर सिंह शामिल हुए। जिनके माध्यम से 60 करोड़ रुपए का ऋण विभिन्न योजनामद में स्वीकृति देते हुए उसका वितरण किया गया। इस दौरान जीविका समूह को पूरे पटना मंडल की ओर से 40 करोड़ का ऋण स्वीकृति का चेक दिया गया। इसमें 10 करोड़ रुपए समस्तीपुर के लिए दिया गया।

इसको लेकर समस्तीपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार सिंह व जीविका के स्टेट हेड पुष्पेन्दु तिवारी ने बताया कि यह जिला के लिए हर्ष का विषय है। बताया गया कि इसके अलावा अन्य लाभार्थी मुद्रा योजना, डेयरी इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट फंड आदि के लाभार्थी को 20 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक ने जीविका का बैंक से प्रगाढ़ संबंध व उनके ऋण अनुशासन की सराहना की।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!