Saturday, January 11, 2025
Patna

Bus Fare: पटना की सड़कों पर अब चलेंगी CNG बसें, सफर होगा बेहद सस्ता, जानिए नया रेट

Bus Fare: पटना. बिहार की राजधानी पटना के अलग-अलग रेलवे स्टेशन को नए बने बस स्टैंड से जोड़ने के लिए अलग-अलग रूटों पर कई बसों का परिचालन किया जा रहा है. पिछले कई दिनों से लगातार इन बसों का ट्रायल हुआ. ट्रायल सफल होने के बाद अब किराया घोषित कर दिया गया हैं. पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से अब 25 रुपये में एयरपोर्ट और 37 रुपये में नगर बस से एम्स पहुंच सकते हैं. गांधी मैदान और दानापुर स्टेशन के लिए लिए भी सीधे नगर बस सेवा की सुविधा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से मिलेगी. नॉन एसी का न्यूनतम किराया छह रुपए तो वहीं एसी का ग्यारह रुपए रखा गया है.

 

क्या है नया किराया

पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से एयरपोर्ट जाने के लिए नॉन एसी बस का किराया 25 रुपए है, तो वहीं एसी बस का किराया 60 रुपए है. दानापुर बस स्टैंड जाने के लिए नॉन एसी बस का किराया 25 रुपए. जबकि एसी बस का किराया 35 रुपए रखा गया है. इसी तरह से दानापुर रेलवे स्टेशन, पटना एम्स और पटना साहिब जाने के लिए एसी बस का 35 रुपए तो वहीं नॉन एसी का 25 रूपए देना होगा. पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से बिहटा जाने के लिए एसी बस भाड़ा 62 रुपए है तो वहीं नॉन एसी का 24 रूपए है.

 

 

पूरी तरह डीजल मुक्त हो गयी सिटी बस

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) की ओर से संचालित बस सेवा में 75 नई सीएनजी बसों को शामिल किया गया. इनमें 25 एसी और 50 नॉन एसी बसें शामिल हैं. इनमें 61 बसों को सिटी बस सेवा में शामिल किया गया है, जिनमें 21 एसी और 40 नॉन एसी बसें हैं. इन बसों का परिचालन शुरू होने से नगर सेवा की बसों की कुल संख्या बढ़ कर 145 हो गई है. इनमें 120 सीएनजी और 25 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं. 14 बसें लांग रूट में शामिल की गई है.

 

इनमें चार एसी और 10 नॉन एसी बसें हैं. इन 61 सीएनजी बसों के आने से सिटी बस सेवा पूरी तरह डीजलमुक्त हो गई. इसके सिटी बस के बेड़े में शामिल होने के साथ ही 50 डीजल बसों को सिटी बस सेवा से बाहर निकाल दिया गया है. इससे पटना में पर्यावरण प्रदूषण का स्तर भी काफी कम होगा. हालांकि कुछ डीजल की बसें आज भी सड़कों पर देखी गई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!