Sunday, January 12, 2025
Patna

बिहार का शानू रातों रात हुआ मालामाल,Dream 11 में जीते एक करोड़,फोन पर मैसेज आया तो सबकी आंखें फटी रह गईं

Bihar’s Shanu became rich overnight, Dream 11;मधुबनी: जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट नायक टोल निवासी शानू कुमार मेहता ने ड्रीम इलेवन में एक करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता है. 19 वर्षीय शानू ने यह पुरस्कार ऑस्ट्रेलिया के बैश विनिंग प्रतियोगिता में अपने द्वारा बनाई गई टीम की बदौलत जीता है. इस खबर के फैलते ही लोगों द्वारा शुभकामनाएं देने के लिए शानू के घर पर ग्रामीणों और जाननेवालों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. शानू कुमार किराना व्यवसायी राजेश मेहता के पुत्र हैं. वो क्रिकेटर भी बनना चाहते हैं.

मोबाइल पर एक करोड़ जितने का मैसेज आया फिर

 

आसपास के स्थानीय सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उनको बधाई देने और बातचीत करने पहुंचे. शानू ने यह पुरस्कार ऑस्ट्रेलिया के बैश विनिंग प्रतियोगिता में अपने द्वारा बनाई गई टीम की बदौलत जीता है. 19 वर्षीय शानू अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा है. फिलहाल वो विज्ञान संकाय से इंटर का छात्र है. वो दिल्ली में रहकर वीरेंद्र सहवाग के किसी अकादमी में क्रिकेट की कोचिंग ले रहे हैं. इधर, शानू ने बताया कि एक बार तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन जब उसके मोबाइल पर मैसेज आया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पिछले छह महीने से वो टीम बनाकर पैसा लगाया करता था.

क्रिकेटर बनना चाहते हैं शानू

अबकी बार किस्मत शानू पर मेहरबान हो गई. शानू की दिली इच्छा क्रिकेटर बनने की है. शानू लकी ड्रा में जीते हुए पैसे को अपने पिता को सौंपेगा जिससे उनके व्यवसाय का दायरा बढ़े. इसके अलावा इस पैसे से वो अपने पिता की इच्छानुसार क्रिकेट की अच्छी ट्रेनिंग लेगा. साथ ही इससे पहले भी मधुबनी जिले के ही अशोक ठाकुर ने 25 सितंबर 2022 को आईपीएल के मैच में ड्रीम इलेवन की टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीता था. शानू के घर में खुशी की लहर है. लगातार लोगों का आना जाना है. उनको बधाई दी जा रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!