Monday, January 6, 2025
Samastipur

टूर्नामेंट में बिहार टीम 7 वां मैच खेलेगी:कर्नल सीके नायडू क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलेंगे समस्तीपुर का आलोक

समस्तीपुर।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा गुजरात के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में रविवार से शुरू हो रहे बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश कर्नल सीके नायडू अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जिले के लाल आलोक कुमार मंजय का चयन बिहार टीम में हुआ है। इस प्रतिष्ठित सीके नायडू क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार की टीम अपना सातवां मैच खेलने उतरेगी। इसमें समस्तीपुर जिला के आलोक कुमार का भी चयन हुआ है। आलोक मूल रूप से जिले के जितवारपुर के रहने वाला है। वे अपने गांव से लेकर पटेल मैदान में निरंतर क्रिकेट का प्रैक्टिस किया करते थे।

इसके बाद वे आरआईसीसी क्रिकेट क्लब में शामिल हुए। इस क्लब के माध्यम से उन्होंने कई जिला स्तरीय व अन्य डिस्ट्रिक्ट में जाकर क्रिकेट मैच खेला। उनके प्रदर्शन की काबिलियत को देखते हुए वे क्लब के कप्तान बनाए गए। यहां से उन्होंने आरआईसीसी क्रिकेट क्लब की ओर से समस्तीपुर जिला क्रिकेट लीग में अपने प्रदर्शन के बल पर बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई। इसके बाद एसजीएफआई, हेमन ट्रॉफी एवं अन्य टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!