Saturday, January 11, 2025
Vaishali

बिहार:बाइक की टंकी में शराब भरकर ले जा रहा था, 8वीं पास स्टूडेंट का जुगाड़ देख हर कोई हैरान!

 

बिहार ।शराब तस्कर पुलिस से बचने के लिए आए दिन गजब तरीके अपनाते हैं. शराब तस्करों के अनूठे तरीकों के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया (Social Media Viral Videos) पर आते रहते हैं. हाल ही में हमने आपको एक खबर बताई थी जिसमें कुछ लोग लकड़ी के दरवाजों में शराब ले जा रहे थे. अगर आपने वो खबर मिस कर दी हो तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. अब ऐसी ही शराबबंदी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़के ने तस्करी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

वीडियो शराबबंदी वाले राज्य बिहार से सामने आया है. एक लड़के ने शराब तस्करी के लिए बाइक का इस्तेमाल किया. लड़के ने तस्करी के लिए बाइक की टंकी में ही शराब भर ली. पुलिस ने देखा तो हैरान रह गई. मामला बिहार के वैशाली जिले का है. एक लड़के ने पूरी टंकी देसी शराब से भर रखी थी और साइड से एक दो लीटर की बोतल में पेट्रोल भरकर उसका कनेक्शन इंजन से किया हुआ था. इस खबर का वीडियो खासा देखा जा रहा है. देखें ये वीडियो…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैशाली जिले में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है और इसी के चलते शराब के अवैध कारोबारी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि राघोपुर दियारा इलाके से एक बाइक के जरिए देसी शराब की तस्करी हो रही है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मनजीत नाम के लड़के को पकड़ा. लड़का 8वीं पास है. लोगों ने इस वीडियो पर अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि दिमाग का 101% इस्तेमाल करने से ही ऐसा रिजल्ट मिलता है.’ किसी ने लिखा कि इन लोगों से पार पाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है.’ एक ने लिखा कि ये बिहार है बबुआ, शक्ल देखकर अक्ल का पता मत लगाना! शराब तस्करी का अनोखा आइडिया, बाइक टंकी में पेट्रोल की जगह शराब। बाइक पेट्रोल से नहीं शराब से चलती है। बाइक की टंकी में पेट्रोल की जगह सिर्फ शराब था फिर भी बाइक दौड़ रही थी.’

Kunal Gupta
error: Content is protected !!