Thursday, January 16, 2025
Vaishali

घरेलू विवाद में नवविवाहिता की हत्या ससुराल वालों ने कर दी,जांच में जुटी पुलिस

 

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में घरेलू विवाद में एक नवविवाहिता की हत्या ससुराल वालों ने कर दी. घटना जिले के सुलतानगंज प्रखंड के खानपुर पंचायत के वार्ड 2 की है. घटना की सूचना मिलने के बाद बाथ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर अस्पताल भेज दिया.ये भी पढ़ें- भागलपुर में दहेज लोभी पति ने पत्नी और 6 महीने के बच्चे को उतारा मौत के घाट, गला रेतकर की हत्या

नवविवाहिता की हत्या:
घटना के संबंध में मृतिका के फुफेरा भाई अंकित कुमार ने बताया कि उसकी बहन मोनिका कुमारी करसौप गांव की रहने वाली है. छह माह पूर्व खानपुर पंचायत के रहने वाले प्रशुराम मंडल के बेटे नीतीश कुमार से मोनिका की शादी हुई थी. शादी के बाद पांच लाख रुपये की मांग को लेकर ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. मृतिका के भाई ने बताया कि उसकी बहन के पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करते थे.मामले की जांच में जुटी पुलिस: मृतिका के भाई ने बताया कि गुरुवार के देररात घर के ही लोगों ने फांसी लगाकर मोनिका की हत्या कर दी. शुक्रवार को मृतिका के मायके वालों को घटना की जानकारी मिली, उसके बाद मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे. जहां पर मोनिका कुमारी का शव पड़ा मिला. मृतिका के मायके वालों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज भेज दिया है. मृतिका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है.”नवविवाहिता का शव बरामद किया गया है. परिजनों के द्वारा अबतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”- कन्हैया कुमार, बाथ थानाध्यक्

Kunal Gupta
error: Content is protected !!