Thursday, January 16, 2025
Vaishali

प्यार में धोखा खाने वालों को 5 रुपए की छूट देता है चायवाला, प्रेमी जोड़ों के लिए खास ऑफर

 

बेतिया. बेतिया में बेवफा चायवाले के नाम से एक चाय फेमस हो गया है. यहां लोग बड़े चाव से आते हैं और खुद को प्यार में धोखा खाया हुआ बताकर 5 रुपए की डिस्काउंट बड़े फख्र के साथ लेते हैं. यहां प्यार में दिल टूटे हुए लोगों को दस तो वहीं प्रेमी-जोड़ों के लिए पंद्रह रुपये में चाय मिलती है. बेतिया के मनुआपुल के पास एनएच 727 के किनारे चलनेवाली बेवफा चाय की दुकान धीरे-धीरे काफी सुर्खियों में आ गया है.

बेतिया के रहने वाले कार्तिक कुमार भोजपुरी गायक हैं. अपनी इसी गायिकी के दौरान उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया. उसके लिए कार्तिक ने अपने पिता की मोबाइल चुराकर अपनी प्रेमिका को दे दी. बाद में इस कार्तिक अपनी प्रेमिका की खातिर दिल्ली जाकर काम करना शुरू कर दिया. अपनी कमाई के डेढ़ से दो लाख तक रुपये अपनी प्रेमिका पर खर्च कर दिए. उसने तीस हजार रुपये के आई फोन अपनी प्रेमिका को गिफ्ट भी कर दिए.

 

कार्तिक कुमार अपनी कहानी बताते हुए कहते हैं, उसे गानों की रिकॉर्डिंग के लिए पैसों की जरूरत थी, लिहाजा वो इसके लिए मेहनत-मजदूरी का करने लगा था. इसी बीच उसे अपनी गांव की लड़की से प्यार हो गया. जिसके लिए वो दिल्ली जाकर आर वो कंपनी में काम करने लगा. इस बीच उसकी प्रेमिका ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया. पंद्रह दिन पहले उसकी प्रेमिका ने शादी भी कर ली. जिसके बाद इस दिलजले प्रेमी ने बेवफा चाय वाले के नाम से अपनी चाय की दुकान शुरू कर दी.

दिलजले आशिक ने बताया कि बचपन से गाना गाने का शौक था. इसी दौरान एक लड़की से प्यार हो गया. अपनी मेहनत की कमाई के डेढ़ से दो लाख रुपये उस पर खर्च कर दिये, लेकिन उसने कहीं और शादी कर ली. अब क्या करुं. उसका मर्डर तो नहीं कर सकता न. मुझे जेल नहीं जाना इसलिए अब यहीं धंधा कर रहा हूं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!