Saturday, January 11, 2025
Vaishali

बिहार में चलते-चलते कई बोगियों को छोड़ आगे बढ़ गई सत्याग्रह एक्सप्रेस, यात्रियों में मची अफरातफरी

 

बेतिया: बिहार के बेतिया में गुरुवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर मझौलिया स्टेशन के पास सत्याग्रह एक्सप्रेस कुछ बोगियों को छोड़कर इंजन के साथ आगे बढ़ गई. ऐसे में ट्रेन दो हिस्से में हो गया. इससे ट्रेन पर सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. ट्रेन आनंद विहार जा रही थी तभी ये हादसा हो गया. बेतिया में इंजन को जोड़ने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.

अचानक ट्रेन की पांच बोगियां हो गईं अलग

 

बताया जा रहा है कि बुधवार को सत्याग्रह एक्सप्रेस में एक नई बोगी जोड़ी गई थी. गुरुवार को रक्सौल से मझौलिया के आसपास ट्रेन पहुंची जिसके बाद यह घटना हो गई. ट्रेन कुछ बोगियों को छोड़कर कुछ दूर चली गई. अलग होने के बाद बोगी जैसे ही रुकी कि सभी यात्री नीचे उतर गए. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. आनन फानन में इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी गई. घटनास्थल पर वे पहुंच. इसके बाद मामले की जांच की.

 

जांच के बाद ट्रेन आनंद विहार रवाना

इस घटना से लोग डर गए. कहा गया कि ट्रेन के रुकते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई. इसके बाद उन्हें समझाते हुए फिर ट्रेन में चढ़ने के लिए कहा गया. जब हादसा हुआ तो लोगों को समझ नहीं आया कि क्या करें. इसलिए वह ट्रेन से उतर गए. इधर, सूचना पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने इंजन को जोड़ा और फिर ट्रेन बेतिया स्टेशन पहुंची जहां पर जांच कर ट्रेन को आनंद विहार के लिए रवाना किया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!