Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर स्टेशन पर हवाई अड्डा जैसी मिलेगी सुविधा, किया जाएगा विकसित,खर्च होगी 300 करोड़ रुपए

समस्तीपुर।समस्तीपुर स्टेशन पर अब जल्द ही यात्रियों को हवाई अड्डा जैसी सुविधाएं मिलेगी। स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन को विकसित करने के लिए शामिल किया गया है। बताया गया है कि पूरी योजना पर करीब 300 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। स्टेशन पर स्वीट प्लाजा से लेकर हाई लेवल वेटिंग हॉल आदि का निर्माण होगा।

डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर स्टेशन समेत 20 स्टेशनों को शामिल किया गया है। इसके लिए करीब पहली किश्त के रूप में 82 करोड़ रुपया का आवंटन हुआ है।

उन्होंने बताया कि समस्तीपुर के अलावा समस्तीपुर रेलवे मंडल के सहरसा, नरकटियागंज, घोड़ासहन, जनकपुर, जयनगर, मधुबनी, सकरी, लहेरिया सराय, मधेपुरा, बनमनखी, सुपौल, सलौना, सिमरी बख्तियारपुर, बेतिया, और रक्सौल स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रीडिवेलपमेंट किया जाएगा।

स्टेशन पर स्वीट प्लाजा से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार होगा

समस्तीपुर स्टेशन पर इस योजना के तहत स्वीट प्लाजा का निर्माण कराया जाएगा। जहां सभी प्रकार की सुविधाएं होगी। स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर 100 मीटर लंबा और चौड़ा वेटिंग हॉल बनाया जाएगा। जहां से यात्री सीधा प्लेटफाॅर्म पर उतर कर जाएंगे। सर्कुलेटिंग एरिया का भी विकास होगा। जहां से यात्री अपने चार चक्का वाहन के साथ सीधा स्टेशन गेट पर उतरेंगे, जहां से वह सीधा फाॅर्म की ओर जा सकेंगे। डीआरएम ने बताया कि बजट में इन योजनाओं की स्वीकृति के बाद अब इसको लेकर जल्द कवायद शुरू की जा रही है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी किए जाने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!