Friday, January 17, 2025
Patna

नए साल पर पत्नी के साथ तेजस्वी यादव ने क्या दिया मैसेज? माँ बनने वाली राजश्री ने लोगों से कही ये बात.

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और राजश्री यादव (Rajshree Yadav) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजश्री यादव का प्रेग्नेंट हैं. हालांकि इस बात को लेकर अभी बस चर्चा है. वहीं, तेजस्वी यादव और राजश्री यादव ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो साझा की है. इसमें दोनों बिहार के लोगों को नव वर्ष (New Year 2023) की बधाई दे रहे हैं. अभी तेजस्वी यादव दिल्ली में हैं.

 

तेजस्वी यादव ने नव वर्ष की दी बधाई

तेजस्वी यादव ने रिट्वीट कर लिखा है कि ‘आइए, हम सभी एकजुट होकर नववर्ष में एक नए संकल्प, नई आशा, उम्मीद एवं विश्वास के साथ बिहारी अस्मिता और विकसित बिहार के लिए आगे बढ़े. नूतन वर्ष 2023 की आप सबों को हार्दिक शुभकामनाएं’.

राजश्री यादव बोलीं ये

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने अपनी पत्नी राजश्री के साथ एक वीडियो भी साझा की है. इस वीडियों तेजस्वी ने नए साल की बधाई दी. उन्होंने कहा कि हम दोनों की तरफ नव वर्ष की शुभकामनाएं हैं. लोगों की जिंदगी में खुशहाली आए. बिहार राज्य हमारा आगे बढ़े, तरक्की करे. आइए हम सब मिलकर एक बिहारी प्राइड के नाते हमसब बिहार को आगे ले जाएं. एक टीम की तरह हम सब काम करें. नव वर्ष में हम सब का रिवॉल्यूशन होना चाहिए. वहीं. इस वीडियो में राजश्री यादव भी लोगों को नव वर्ष की बधाई दीं. वहीं, बता दें कि साल 2021 के दिसंबर में तेजस्वी यादव और राजश्री यादव की शादी हुई थी. शादी को एक साल से ज्यादा वक्त हो चुका है. राजश्री के मां बनने की चर्चा है. राजश्री और तेजस्वी अभी दोनों दिल्ली में ही हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!