Saturday, November 23, 2024
Vaishali

कमिश्नरेट के हेड कांस्टेबल विनय कुमार को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक, 33 साल से कर रहे सेवा

 

 

वाराणसी, गणतंत्र दिवस पर गृह मंत्रालय की ओर से घोषित किए जाने वाले प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुलिस पदक वाराणसी कमिश्नरेट के हेड कांस्टेबल विनय कुमार को मिला। इसके अलावा इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र पांडेय व सब इंस्पेक्टर कन्हैया तिवारी को पुलिस पदक सम्मान मिला है। मूलरूप से बिहार के छपरा के रहने वाले विनय कुमार वर्तमान में पुलिस कमिश्नर कार्यालय के गोपनीय विभाग में तैनात हैं।

33 वर्षों से पुलिस सेवा में और सात वर्ष से वाराणसी में हैं। इनकी अभी तक की पूरी सेवा बेदाग रही है। इनके खिलाफ विभागीय या अन्य कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इनकी विशिष्ट सेवा को देखते हुए राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया। उनका कहना है कि इस उपलब्धि से सीना चौड़ा हो गया। अधिकारियों और साथियों ने उन्हें इसके लिए बधाई दी। स्वजन की खुशी का ठिकाना नहीं है।

डीजीपी प्रशंसा चिह्न से सम्मानित हुए पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन को डीजीपी का सिल्वर प्रशंसा चिह्न मिला है। इनके साथ 28 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा चिह्न मिला है। बड़ागांव थाना प्रभारी अश्वनी कुमार चतुर्वेदी को प्लेटिनम प्रशंसा चिह्न, इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडेय व कांस्टेबल संतोष यादव को गोल्ड प्रशंसा चिह्न मिला।

डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह, डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एडीसीपी वरुणा जोन मनीष कुमार शांडिल्य को सिल्वर प्रशंसा चिह्न मिला। सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक डा. अनिल कुमार पांडेय, दलनायक अरुण कुमार त्रिपाठी के डीआइजी पीएसी सेक्टर अजय कुमार सिंह को भी सिल्वर प्रशंसा चिह्न मिला।

पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान
गृह मंत्रालय की ओर से अति विशिष्ट-विशिष्ट सेवा के लिए पूर्व में सम्मानित हुए पुलिसकर्मियों को बुधवार को पदक प्रदान किया गया। डीसीपी मुख्यालय अमित कुमार ने साइबर सेल में तैनात इंस्पेक्टर राहुल शुक्ला के साथ 12 पुलिस कर्मियों को पदक प्रदान किया गया। वहीं काशी जोन के 16 व वरुणा जोन के 15 पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस पर पदक प्रदान किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!