Saturday, January 11, 2025
Indian RailwaysNew To India

Vande Bharat Train;2025 के अंत तक तैयार हो जाएंगी 278 वन्दे भारत ट्रेन, इतनी स्लीपर क्लास भी होंगी तैयार

Vande Bharat Train : देश में 2025 के अंत तक 278 वंदे भारत ट्रेन तैयार हो जाएँगी. वहीं 2027 तक सभी 478 वंदे भारत ट्रेन बन कर तैयार होंगी. देश की शुरुआती 78 वन्दे भारत ट्रेनों को रेलवे की ICF चेन्नई और प्राइवेट कम्पनी मेधा एक साथ मिल कर बना रही है. इसके अलावा 400 वंदे भारत ट्रेन और बननी हैं. इनको प्राइवेट कंपनियां बनाएंगी. सरकार इस महीने 200 वन्दे भारत ट्रेनों का टेंडर कराएगी.

200 अन्य वन्दे भारत ट्रेनों की टेंडर प्रक्रिया इस महीने फ़ाइनल हो जाएगी यानी ये तय हो जाएगी कौन सी कंपनियां इन ट्रेनों को बनाएंगे. इसमें दो कंपनियां अलग-अलग ट्रेन सेट बनाएँगी. वंदे भारत ट्रेनों के 200 रेक के ट्रेन सेटों को बनाने के लिए दिए गए टेंडर में जो दो सबसे लोएस्ट बिड होंगी उन्हें टेंडर दिया जाएगा. इनमें भी लोएस्ट बिड वाली कम्पनी को 120 वंदे भारत ट्रेन बनाने को दी जाएँगी. और सेकंड लोएस्ट को 80 वंदे भारत ट्रेन बनाने का काम दिया जाएगा.

400 स्लीपर क्लास वन्दे भारत ट्रेनें बनेंगी
कुल 478 वंदे भारत ट्रेन सैंक्शंड हैं. शुरुआती 78 का काम चल रहा है. ये 78 वंदे भारत ट्रेन चेयर कार मॉडल हैं. 400 स्लीपर क्लास वन्दे भारत ट्रेनें बनेंगी. जिसमें 200 का टेंडर इस महीने फाइनल हो जाएगा. ये 200 वंदे भारत ट्रेन स्लीपर क्लास होंगी. ये सभी 278 ट्रेनें 160 की मैक्सिमम स्पीड से चलेंगी. ये सभी स्टेनलेस स्टील की होंगी.

200 की रफ्तार पर चलेंगी अंतिम 200 वंदे भारत ट्रेन
शुरुआत की 278 वंदे भारत ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार के लिए अपरूव्ड होंगी. अभी वन्दे भारत 130 की रफ़्तार से चल रही हैं लेकिन पटरियों के अपग्रेडेशन और फेंसिंग के बाद अपनी पूरी रफ़्तार पर चलेंगी. शुरुआती 278 ट्रेनों के बाद की 200 ट्रेनें 200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेंगी. एल्यूमिनियम की बनी होंगी और हल्की होंगी. शुरुआती 78 ट्रेनों के बाद जो 200 वन्दे भारत ट्रेनें बनेंगी वो टेंडर के 2 साल के अंदर बन कर तैयार हो जाएँगी. यानी ये ट्रेनें 2025 तक बन कर तैयार हो जाएँगी. इसी तरह सभी 278 वंदे भारत ट्रेन 2027 तक बनकर तैयार हो जाएँगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!